Varun Chakravarthy unfit before Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों का चोटिल होना लगातार जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम भी चोट के इस तूफान से खुद को बचा नहीं पाई है। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा एक और अहम गेंदबाज को चोट लगी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले यह जानकारी सामने आयी है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पिंडली में सूजन है। पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण चक्रवर्ती को तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल भी नहीं किया गया है।
रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि चक्रवर्ती को पिंडली में हल्की सूजन के कारण इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। भारत ने तीसरे वनडे में अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। हालांकि, अन्य दो खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। चक्रवर्ती का फिट नहीं होना भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि पहले ही उनकी टीम को चोट के कारण बड़ा झटका लग चुका है। चक्रवर्ती की वनडे स्कीम में एंट्री भी अचानक से हुई है।
वरुण चक्रवर्ती की वनडे स्कीम में अचानक कराई गई एंट्री
नए हेडकोच गौतम गंभीर के आते ही चक्रवर्ती की टी-20 इंटरनेशनल में 2021 के बाद पहली बार वापसी हुई थी। इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद चक्रवर्ती को अचानक वनडे टीम में ले आया गया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले चक्रवर्ती ने टीम के साथ ट्रेनिंग किया था। कुछ घंटों बाद ही उनके टीम में शामिल किए जाने की खबर सामने आई। इसी दौरान देखने को मिला कि चक्रवर्ती ने टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ली है। पहले वनडे में मौका नहीं मिलने के बाद दूसरे वनडे में उन्होंने अपना डेब्यू किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चक्रवर्ती और हर्षित राणा को लाने के लिए बुमराह और यशस्वी जायसवाल ने जगह बनाई है। बुमराह जहां चोट के चलते बाहर हुए हैं तो वहीं यशस्वी को केवल जगह बनाने के लिए टीम से बाहर बैठाया गया है। चक्रवर्ती का अचानक वनडे स्कीम में आना दिखाता है कि गंभीर ट्रॉफी जीतने के लिए कितने बेताब हैं।