पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने टीम इंडिया के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रमीज राजा ने वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी में एक बड़ी कमजोरी बताई है। उन्होंने कहा है कि वरुण चक्रवर्ती के पास वैरायटी की कमी है और वो लगातार एक ही पेस पर गेंदबाजी करते हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों ही मैचों में हिस्सा लिया। हालांकि इस दौरान वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। वो केवल 2 ही विकेट ले पाए और उनका इकॉनमी रेट इस दौरान 5.30 का रहा।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान रमीज राजा ने राहुल चाहर की तो तारीफ की लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी में सुधार की जरूरत बताई।
वरुण चक्रवर्ती को अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा - रमीज राजा
उन्होंने कहा "अगर आप गेंदबाजी को देखें तो राहुल चाहर ने जबरदस्त गेंदबाजी की लेकिन वरुण चक्रवर्ती को अपनी गेंदबाजी में ज्यादा विविधता लानी होगी। उन्होंने पूरी सीरीज के दौरान उसी पेस पर गेंदबाजी की। इस तरह की पिचों पर वो ज्यादा फ्लाइट और पेस से बॉलिंग कर सकते थे।"
रमीज राजा ने ये भी कहा कि प्लेइंग इलेवन में अनुभव की कमी की वजह से भारत को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने आगे कहा "टीम इंडिया के पास बैटिंग में हमेशा काफी टैलेंट था लेकिन इस बार उनके खिलाड़ियों के पास वो अनुभव नहीं था। दुर्भाग्य से हालात भी उनके लिए मुश्किल थे। उनके रेगुलर प्लेयर उपलब्ध नहीं थे जिनमें कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। जब आपके पास अनुभव नहीं होता है तो फिर ये पता नहीं होता है कि आप कहां फंस सकते हैं क्योंकि आप उस तरह की परिस्थितियों का सामना पहले नहीं किए होते हैं। यही वजह है कि भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।"
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 81 रन ही बना पाई। जवाब में श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।