IPL 2025 मेगा ऑक्शन की 5 सबसे खराब खरीद, टीमों को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

Neeraj
IPL 2025 की नीलामी में की गई 5 सबसे खराब साइनिंग (Photo Credit- @HoodaOnFire/IPLT20.COM)
IPL 2025 की नीलामी में की गई 5 सबसे खराब साइनिंग (Photo Credit- @HoodaOnFire/IPLT20.COM)

5 worst signings of IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी समाप्त हो चुकी है जिसमें टीमों ने खूब खरीदारी की। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत पर पैसों की बारिश हुई जिसमें पंत लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इनके अलावा कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी बड़े दामों में बिके हैं।

हर टीम अपने हिसाब से अच्छी खरीदारी करती है, लेकिन फिर भी उनसे कुछ ऐसी साइनिंग हो जाती है जो खराब रहती है। एक नजर डालते हैं ऐसे ही 5 खिलाडियों पर, जिन्हें इस बार की 5 सबसे खराब साइनिंग कहा जा सकता है।

#5 वेंकटेश अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स - 23.75 करोड़ रूपये)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को वापस लाने के लिए पूरा जोर लगा दिया और 23.75 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें ले भी आए। पिछले सीजन उन्होंने 13 पारियों में लगभग 160 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे।

हालांकि, इसके बावजूद उन्हें जो रकम दी गई है उस पर सवाल तो उठेंगे ही। दरअसल वेंकटेश गेंदबाजी करते नहीं नजर आते हैं और केवल बल्लेबाज के रूप में वह शायद इतनी बड़ी राशि डिजर्व नहीं करते थे।

#4 दीपक हूडा (चेन्नई सुपर किंग्स - 1.70 करोड़ रुपये)

CSK ने दीपक हूडा को 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि, इस बात की पूरी उम्मीद है कि उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने वाली है। हूडा ऑलराउंडर कहे जाते हैं, लेकिन उन्हें गेंदबाजी करते हुए बेहद कम ही देखा जाता है। पिछले दो सीजन से उनका बल्ला भी नहीं चल रहा है। हूडा ने 2023 में 12 पारियों में केवल 84 रन बनाए थे। पिछले सीजन भी वह नौ पारियों में केवल 145 रन ही बना सके थे।

#3 अर्जुन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस- 30 लाख रुपये)

मुंबई ने नीलामी के अंत में अर्जुन को 30 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा। हालांकि, उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल ही है। एक बार फिर अर्जुन को बेंच पर ही बैठे देखा जा सकता है। पिछले सीजन उन्होंने इकलौता मैच खेला था जिसमें 2.2 ओवर की गेंदबाजी में विकेट नहीं मिला था। अब तक अर्जुन ने पांच IPL मैच खेले हैं और तीन विकेट हासिल किए हैं।

#2 अब्दुल समद (लखनऊ सुपर जायंट्स- 4.20 करोड़ रुपये)

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज किए गए अब्दुल समद को लखनऊ ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। समद को फिनिशर के रूप में देखा जाता है, लेकिन उनका प्रदर्शन देखते हुए उन्हें मिली रकम अधिक लगती है। पिछले सीजन उन्होंने 12 पारियों में केवल 182 रन बनाए थे और उनका 18.20 का औसत भी सवालों के घेरे में है। इससे पहले के सीजन में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

#1 ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद - 11.25 करोड़ रुपये)

SRH ने शायद ईशान किशन को 11.25 करोड़ रूपये में खरीदकर ब्लंडर कर दिया है क्योंकि किशन की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पाएगी। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के रूप में उनके पास सेट ओपनिंग जोड़ी है और किशन भी ओपनिंग ही करते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भी टीम में हेनरिक क्लासेन मौजूद हैं। किशन तगड़े बल्लेबाज हैं, लेकिन निरंतरता में कमी कारण उन्हें मिली रकम अधिक लग रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications