कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस सीजन गंभीर का केकेआर में आना टीम के लिए काफी बड़ा प्लस प्वॉइंट है।
दरअसल गौतम गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का टाइटल जीता था और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। गंभीर ने 2017 में केकेआर के लिए अपना आखिरी सीजन खेला था। इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे। दिल्ली के लिए एक सीजन खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया था। पिछले दो सस्करणों से गंभीर लखनऊ की टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे थे और टीम को दोनों ही बार प्लेऑफ में पहुंचाया था। हालांकि अब एक बार फिर गंभीर की अपनी पुरानी टीम केकेआर में वापसी हो गई है।
वेंकटेश अय्यर ने गौतम गंभीर की वापसी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
वेंकटेश अय्यर के मुताबिक गौतम गंभीर के आने से कोलकाता की टीम को काफी मजबूती मिली है। उन्होंने कहा,
गौतम सर का वापस आना टीम के लिए काफी बड़ा प्लस प्वॉइंट है। मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। जब भी उनके साथ मेरी बात हुई है, उन्होंने हमेशा व्यक्तिगत परफॉर्मेंस की बजाय टीम के लिए खेलने की बात कही है। वो काफी जबरदस्त लीडर हैं और उनका और चंद्रकांत पंडित (टीम के हेड कोच) का कॉम्बिनेशन देखने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। दोनों ही दिग्गज रणनीति बनाने में माहिर हैं और इनके पास ट्रॉफी जीतने का अनुभव है।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स कई सीजन से टाइटल नहीं जीत पाई है और इस बार जरुर वो ट्रॉफी जीतना चाहेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि गौतम गंभीर अपनी मेंटरशिप में टीम को टाइटल जिता पाते हैं या नहीं।