वेंकटेश अय्यर ने 'मांकडिंग' को लेकर रविचंद्रन अश्विन की ली चुटकी, 'अश्विन अन्ना' ने दिया मजेदार रिएक्शन 

Neeraj
Photo Courtesy: Venkatesh Iyer Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Venkatesh Iyer Instagram Snapshots

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा जब भी मांकडिंग नियम के जरिये किसी भी बल्लेबाज को रन आउट करने का मामला सामने आता है, तब अश्विन का जिक्र जरूर होता है। दरअसल, इसी नियम के तहत उन्होंने आईपीएल 2019 (IPL 2023) में इंग्लिश टीम के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर (Jos Butler) को आउट किया था। वहीं, इस बीच केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने उसी घटना के ऊपर अश्विन की चुटकी लेते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

बता दें कि अश्विन ने जब आईपीएल 2019 में इस तरह से बटलर को आउट किया था, तब उस समय फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट भी दो हिस्सों में बंट गए थे। कुछ अश्विन के पक्ष में थे, जबकि कई उनके खिलाफ थे और उनकी आलोचना कर रहे थे। बहरहाल, इस घटना को बीते चार साल हो गए हैं। इस बीच वेंकटेश अय्यर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया।

वीडियो में अय्यर नेशनल क्रिकेट अकादमी में कुछ युवा खिलाड़ियों संग मिलकर मैच खेलते दिखाई दिए। इस दौरान उन्हें मस्ती सूझी और वो गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से निकल गए, लेकिन गेंदबाज ने उन्हें देख लिया। इसके बाद अय्यर दौड़ते हुए अपने साथी बल्लेबाज के पास आकर उनसे बात करने की एक्टिंग करने लगते हैं।

इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए अय्यर ने कैप्शन में लिखा,

आपका इसके बारे में क्या सोचना है??

रविचंद्रन अश्विन का रिएक्शन आया सामने

आर. अश्विन की अय्यर के वीडियो पर प्रतिक्रिया
आर. अश्विन की अय्यर के वीडियो पर प्रतिक्रिया

अय्यर के इस वीडियो को देखने को बाद अश्विन अन्ना भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। उन्होंने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तीन हंसने वाले इमोजी लगाए। बता दें कि अश्विन पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। हालाँकि अब वह अगले कुछ महीने तक भारतीय टीम से शायद ही खेलते दिखाई दें, क्योंकि उन्हें सफ़ेद गेंद की टीम में कम ही मौके मिलते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now