'हम आखिर तक हार नहीं मानते', वेंकटेश अय्यर ने बताया कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत का गुरुमंत्र

वेंकटेश अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 83 रन की उम्‍दा पारी खेली
वेंकटेश अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 83 रन की उम्‍दा पारी खेली

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 13वां मैच फैंस लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अंतिम 5 गेंदों में लगातार पांच छक्‍के जमाकर केकेआर को तीन विकेट की यादगार जीत दिलाई।

205 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केकेआर ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। रिंकू सिंह की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है, लेकिन इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर (83) ने भी उम्‍दा योगदान दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 40 गेंदों में 8 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 83 रन बनाए और केकेआर को मैच में बनाए रखा। मैच के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा, 'इस मैच का रोमांचक अंत हुआ और हम जीतकर खुश हैं। हमारे कोच इस बात पर बरकरार हैं कि किसी भी स्थिति में हम 200 या ज्‍यादा का स्‍कोर बना सकते हैं। यह मैच एक और उदाहरण है कि हम टीम के रूप में कभी हार नहीं मानते हैं।'

अय्यर ने आगे कहा, 'पिच बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी थी और मेरी कोशिश अपनी योजना का पालन करने की थी। जब लक्ष्‍य 200 रन का हो तो आप आराम से नहीं खेल सकते हैं। मेरी और नितीश राणा के बीच अच्‍छी साझेदारी हुई और इसने लय बनाई। हमने कुछ विकेट गंवाए, लेकिन लॉर्ड रिंकू ने दिन बचा लिया।'

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्‍तान राशिद खान ने हैट्रिक ली। उन्‍होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया। वेंकटेश अय्यर ने राशिद खान की तारीफ करते हुए उन्‍हें विश्‍व स्‍तरीय गेंदबाज करार दिया। उन्‍होंने कहा, 'राशिद खान वर्ल्‍ड क्‍लास गेंदबाज है। हमें तब भी लगा कि मैच जीत सकते हैं। हम किसी भी लक्ष्‍य का पीछा कर सकते हैं।'

वेंकटेश अय्यर ने साथ ही बताया कि मैच से क्‍या सीख मिली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने कहा, 'इससे हमें सीख मिली कि आखिरी गेंद तक हार नहीं माननी चाहिए। इस जीत से हमारा हौसला बहुत बढ़ा है। हमें जीत को आदत बनाना है। हम पहले मैच में थोड़ा दुर्भाग्‍यशाली रहे। मैं इससे हैरान नहीं हूं कि हमने पिछले दो मैचों में 200 रन का आंकड़ा पार किया क्‍योंकि हम सभी की भूमिकाएं स्‍पष्‍ट हैं।'

अपनी पारी के बारे में बात करते हुए वेंकटेश अय्यर ने कहा, 'मैं अच्‍छे फॉर्म में नहीं था, लेकिन मेरी कोशिश क्रीज पर जाकर अपने शॉट्स खेलने की थी। जब पिच पर उछाल अच्‍छा हो तो आप पीछे जाकर गति का उपयोग करना पसंद करते हैं। उनके गेंदबाज तेजतर्रार थे और मैंने उनकी गति का फायदा उठाने की कोशिश की। इससे मुझे काफी फायदा मिला।'

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Quick Links