टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से निराश हुए वेंकटेश अय्यर! अब इंग्लैंड का किया रुख, खास टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर 

Photo Credit: X@Rokte_Amarr_KKR
Photo Credit: X@Rokte_Amarr_KKR

Lancashire sign Venkatesh Iyer: भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद, अब इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशायर के साथ करार किया है। वेंकटेश अब वन-डे कप और काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे। बता दें कि अय्यर ने आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था।

वेंकटेश अय्यर ने लंकाशायर के साथ किया 5 सप्ताह का करार

केकेआर के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने लंकाशायर के साथ पांच हफ्तों का करार किया है। वह सितम्बर में होने वाली दिलीप ट्रॉफी से पहले भारत लौट आएंगे। अय्यर की कोशिश काउंटी चैंपियनशिप और घरेलू टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करके छाप छोड़ने की होगी, जिसके जरिए वह टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे। अय्यर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्र्रीय मैच 2022 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। उसके बाद से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है।

भारतीय खिलाड़ियों का घरेलू ऑफ-सीजन में काउंटी टीमों में शामिल होना अब आम बात हो गई है। हाल ही में अजिंक्य रहाणे ने लीसेस्टरशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया और पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक के साथ शुरुआत भी की।

पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर वेंकटेश अय्यर ने दी प्रतिक्रिया

अपने करियर में पहली बार इंग्लिश काउंटी टीम की ओर से खेलने के लिए वेंकटेश अय्यर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लंकाशायर क्रिकेट द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा, 'मैं इंग्लैंड जाने और अपने करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने का अवसर पाकर बेहद उत्साहित हूं। लंकाशायर एक बहुत ही ऐतिहासिक काउंटी है, जिसका अपने क्लब में भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत करने का लंबा इतिहास रहा है। मैं फारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर की तरह एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में रेड रोज के रंग में खेलने के लिए उत्सुक हूं।'

वेंकटेश ने आगे कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में वनडे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने कौशल को टेस्ट करना वास्तव में मेरे खेल के लिए लाभकारी होगा। मुझे उम्मीद है कि मैं फैंस का मनोरंजन कर पाऊंगा और इस गर्मी में लंकाशायर के अपने साथियों को दोनों प्रारूपों में अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद कर पाऊंगा।

लंकाशायर के क्रिकेट परफॉरमेंस निदेशक मार्क चिल्टन ने कहा, 'वन-डे कप के दौरान युवा टीम को वेंकेटेश के अनुभव का फ़ायदा मिलेगा। साथ ही वह मध्यक्रम में एक विस्फोटक बल्लेबाज का विकल्प प्रदान करेंगे। उनके आने से हमें एक गेंदबाजी विकल्प भी मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications