IPL 2018: वेंकटेश प्रसाद बने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच

वेंकटेश प्रसाद को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो आईपीएल की किसी टीम से जुड़ सकते हैं और अब इस खबर की पुष्टि भी हो गई है। प्रसाद को किंग्स इलेवन ने अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बयान जारी कहा कि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व चेयरमैन अब हमारे गेंदबाजी कोच बन गए हैं। टीम के मुख्य कोच ब्रेड हॉज ने वेंकटेश प्रसाद के टीम से जुड़ने पर खुशी जताई और कहा कि हमारी टीम काफी शानदार है, कोचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों के पास काफी अनुभव है। इससे टीम को काफी फायदा मिलने वाला है। गौरतलब है वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम के मेंटर है। वहीं मिथुन मिन्हास सहायक कोच, निशांत ठाकुर कंडीशनिंग कोच, श्यामल वल्ल्भजी टेक्निकल कोच और निशान्ता बोरदोलोई फील्डिंग कोच हैं और अब वेंकटेश प्रसाद के टीम से जुड़ जाने से कोचिंग टीम और मजबूत हो गई है। वीरेंदर सहवाग ने भी वेंकटेश के गेंदबाजी कोच बनने पर खुशी जताई है और कहा है कि इससे टीम को काफी फायदा होगा।

गौरतलब है कुछ दिन पहले ही वेंकटेश प्रसाद ने राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। वेंकटेश सितंबर 2015 से जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष थे। पिछले 30 महीने से वो जूनियर टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर काफी बेहतरीन काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई अच्छी प्रतिभाओं को खोजा और मौका दिया। पिछले कुछ सालों के दौरान इंडिया ए और अंडर-19 टीम का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। इसी दौरान भारतीय अंडर-19 टीम ने क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता। उनके किंगस इलेवन पंजाब टीम के साथ जुड़ने से ये बात स्पष्ट हो गई है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया था। वो हितों के टकराव से बचना चाहते थे।