केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद लगातार हमलावर हैं। दिल्ली टेस्ट मैच में भी केएल राहुल के फ्लॉप होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने ओवरसीज मैचों में उनके बेहतर रिकॉर्ड का हवाला देते हुए उन्हें लगातार सपोर्ट करने की बात कही थी लेकिन अब वेंकटेश प्रसाद ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके इस पर भी सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक केएल राहुल के आंकड़े विदेशों में अन्य खिलाड़ियों की तुलना में उतने अच्छे नहीं हैं।
वेंकटेश प्रसाद ने कहा 'ये राय है कि केएल राहुल का विदेशों में टेस्ट रिकॉर्ड काफी अच्छा है लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहते हैं। उनका औसत 56 पारियों में 30 का है। उन्होंने विदेशों में 6 शतक लगाए हैं लेकिन इसके अलावा कई लो-स्कोर भी उनके रहे हैं और इसी वजह से उनका औसत 30 का है। अन्य खिलाड़ियों के औसत पर आइए नजर डालते हैं।'
केएल राहुल की वेंकटेश प्रसाद ने अन्य खिलाड़ियों से की तुलना
वेंकटेश प्रसाद ने अजिंक्य रहाणे के टेस्ट औसत को विदेशों में बेहतर बताया और कहा कि रहाणे का फॉर्म केएल राहुल से ज्यादा अच्छा था लेकिन उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि शिखर धवन का हालिया ओपनर्स में सबसे बेस्ट ओवरसीज एवरेज रहा है। वहीं घरेलू मैचों में भी उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा।
वेंकटेश प्रसाद ने मयंक अग्रवाल का भी उदाहरण दिया कि किस तरह से भारत में उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है। इसके अलावा वो स्पिनर्स को काफी अच्छी तरह से खेलते हैं।
आपको बता दें कि केएल राहुल के खराब फॉर्म का सिलसिला लगातार जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सस्ते में आउट हो गए। केएल राहुल इस पारी में केवल एक ही रन बना सके और उनका फ्लॉप परफॉर्मेंस जारी रहा। पहली पारी में भी वो सिर्फ 17 रन ही बना सके थे।