Venkatesh Prasad Picks Wicket-keepers for Champions Trophy: इस समय विश्व के तमाम क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 6 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के स्क्वाड की घोषणा होना बाकी है। भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान अगले कुछ दिनों में होना है। इसी बीच भारत के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने उन दो विकेटकीपर बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जिन्हें वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड में देखना चाहते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हुए हैं। बीसीसीआई के लिए भी दल को चुनना काफी मुश्किल होगा। कई पूर्व क्रिकेटर अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं, जिन्हें इस बार मौका मिलना चाहिए।
वेंटकटेश प्रसाद ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने दो विकेटकीपर
वेंटकटेश प्रसाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और शुक्रवार को वह एक्स के जरिए फैंस के साथ रूबरू हुए। इस दौरान फैंस उनसे क्रिकेट जगत से जुड़े कई दिलचस्प सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने प्रसाद से पूछा, 'आप चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में किन 2 विकेटकीपरों को देखना चाहते हैं?' इस पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने लिखा, 'केएल राहुल, ईशान किशन।'
प्रसाद ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका नहीं दिया। पंत लम्बे समय से वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, सैमसन को वनडे फॉर्मेट में ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर चुने जाएंगे। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत टीम की पहली पसंद होंगे। वहीं संजू सैमसन, ईशान किशन और ध्रुव जुरेल में से किसी एक को उनके बैकअप के तौर पर चुना जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम के विरुद्ध टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 4-4 टीमें शामिल की गई हैं। भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बंगलदेश के खिलाफ खेलेगी।