भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने मैथ्यू वेड के खिलाफ अपील नहीं करने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की आलोचना की है। मैथ्यू वेड ने बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के फील्डिंग में बाधा पहुंचाई लेकिन बटलर ने वेड के खिलाफ अपील करने से इंकार कर दिया। वेंकटेश प्रसाद इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में दीप्ति शर्मा के रन आउट पर खेल भावना की काफी बात की थी लेकिन अब क्या हुआ।
दरअसल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टी20 मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया की टीम टार्गेट का पीछा कर रही थी और मैथ्यू वेड बल्लेबाजी कर रहे थे। 17वें ओवर में मार्क वुड गेंदबाजी के लिए आए और मैथ्यू वेड ने उनके खिलाफ शॉट खेला। हालांकि गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर हवा में तैर गई और वेड रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान उन्होंने कैच लेने का प्रयास कर रहे मार्क वुड का रास्ता रोक लिया और वो कैच नहीं पकड़ पाए। वेड तेजी से अपनी क्रीज तक पहुंचना चाहते थे लेकिन इस दौरान बाएं हाथ से मार्क वुड का रास्ता भी रोका। हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड टीम ने उनके खिलाफ फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की अपील नहीं की।
जोस बटलर की वेंकटेश प्रसाद ने की आलोचना
जोस बटलर के मुताबिक अपील करने से ऑस्ट्रेलिया के फैंस और मीडिया काफी हल्ला मचाते और इसी वजह से उन्होंने अपील नहीं की। वहीं वेंकटेश प्रसाद ने दोनों ही टीमों की काफी आलोचना की। उन्होंने कहा 'ये काफी शर्मनाक है। एक शब्द में ये चीटिंग है। ये खेल भावना के अंतर्गत नहीं आता है। जोस बटलर ने अपील नहीं करने के लिए क्या बहाना बनाया है। ये लोग कितना अच्छा बहाना बनाते हैं। जहां पर कोई खेल भावना नहीं थी वहां पर खेल भावना के बारे में बात करते हैं।'