भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने केएल राहुल पर बोला तीखा हमला, बेहद चौंकाने वाली बात कही

India v Australia - 1st Test: Day 1
India v Australia - 1st Test: Day 1

केएल राहुल (KL Rahul) के लगातार खराब फॉर्म को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं, जबकि दूसरे बल्लेबाजों को इतने चांस नहीं मिलते हैं। वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक केएल राहुल का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है कि उन्हें लगातार खिलाया जाए।

पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का बल्ला नहीं चला था। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज से शादी की वजह से ब्रेक दिया गया था। इस बीच शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्हें पहले टेस्ट में बतौर ओपनर खिलाने की मांग भी हो रही थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने राहुल पर भरोसा दिखाया, जिस पर वो खरा नहीं उतर सके। उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान 71 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रन बनाये और टॉड मर्फी की गेंद पर उन्हीं को एक आसान कैच थमा बैठे।

केएल राहुल जितने मौके दूसरे बल्लेबाजों को नहीं मिले - वेंकटेश प्रसाद

इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल को बार-बार मौका मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा,

केएल राहुल के टैलेंट और उनकी क्षमता पर मुझे काफी भरोसा है लेकिन दुख की बात ये है कि उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है और अभी तक 46 टेस्ट मैच वो खेल चुके हैं लेकिन इस दौरान उनका औसत सिर्फ 34 का रहा है। मुझे नहीं लगता है कि ज्यादा खिलाड़ियों को इतने मौके मिले होंगे। खासकर जब इतने सारे बेहतरीन प्लेयर कतार में इंतजार कर रहे हैं। शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं। सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में रन बना रहे हैं। इसके अलावा और भी कई खिलाड़ी हैं जो केएल राहुल से पहले टीम में जगह पाने के हकदार हैं। कई लोग लकी होते हैं कि उन्हें लगातार मौके मिलते हैं, जबकि कई प्लेयर्स को इतने चांस नहीं मिलते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications