वेंकटेश प्रसाद ने मांकड़ के मामले में पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर पर कसा तंज

India Training
वेंकटेश प्रसाद ने मार्क वॉ पर तंज कसा

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सोमवार को पूर्व दिग्‍गज ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) क्रिकेटर मार्क वॉ (Mark Waugh) पर तंज कसा, जिन्‍होंने कहा था कि टीमें अब रणनीतिक तौर पर मांकडिंग का उपयोग कर रही है। वॉ ने कहा थ कि टीमें जानबूझकर मांकडिंग का उपयोग कर रही हैं ताकि विकेट ले सकें। प्रसाद ने इसके जवाब में मजाकिया तौर पर कहा कि बल्‍लेबाज को कानूनी तौर पर रनआउट करना सबसे खराब है, जो काफी दूर तक निकल जा रहा है।

पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज जैब-उन-निशा द्वारा रवांडा की बल्‍लेबाज को नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर रन आउट के वीडियो पर वॉ ने टिप्‍पणी की। यह महिला अंडर-19 वर्ल्‍ड कप की घटना है, जहां नॉन स्‍ट्राइकर्स छोर पर गेंदबाज ने रन आउट किया। वॉ ने कहा, 'सबसे खराब चीज यह प्रतीत होती है कि टीमें इसका उपयोग करके योजनाबद्ध तरीके से विकेट ले रही हैं।'

इसके जवाब में प्रसाद ने लिखा, 'हां सही, गेंदबाज कानूनी तरीके से योजना बनाकर बल्‍लेबाज को आउट करे, वो सबसे खराब है। बल्‍लेबाज अनचाहा फायदा उठाकर क्रीज में नहीं रुके, यह सर्वश्रेष्‍ठ चीज है।'

ध्‍यान दिला दें कि गेंदबाज के गेंद छोड़ने से पहले बल्‍लेबाज क्रीज से बाहर निकल जाए और ऐसे में रन आउट करें तो उसे मांकडिंग कहा जाता है। वीनू मांकड़ ने नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर बिल ब्राउन को रन आउट करके इसकी शुरुआत की थी।

क्रिकेट में अक्सर इस तरह से रन आउट करने को लेकर विवाद रहा है। पिछले साल अक्‍टूबर में आईसीसी ने अपनी नियमों की किताब में संशोधन किया और इसे कानूनी तौर पर रन आउट का दर्जा दिया। हालांकि, इस विषय पर बहस जारी है कि इस तरह के विकेट खेल भावना के विपरीत हैं। पिछले सप्‍ताह भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई कप्‍तान दसुन शनाका को मांकडिंग करने की अपील वापस ले ली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now