भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वेणुगोपाल राय को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी को 2020 आईसीसी वर्ल्ड टी20 और 2023 वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए। धोनी के शुरुआती दिनों में भारतीय टीम में उनके साथ खेल चुके राव ने जुलाई 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और अब वो आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस का कार्यभार संभाल रहे हैं।
स्पोर्ट्स्टार के साथ बातचीत में राव ने भारतीय टीम के लिए एमएस धोनी के फायदा के महत्व के बारे में बताया। धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। राव ने आगे जोड़ते हुए कहा कि धोनी स्थिति को बेहतर तरीके से पढ़ते हैं और उन्हें मुश्किल हालातों को हैंडल करना सबसे बेहतर आता है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की वापसी का हुआ ऐलान, डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर
वेणुगोपाल ने कहा,
"इसमें कोई शक नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी को 2023 में भारत में होने वाला वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए। वो किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। मुझे पता है कि उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उनके लिए वापसी करना इतना मुश्किल नहीं होगा। वो धोनी है और उन्हें ऐसी चीजों को हैंडल करना आता है। जिस खिलाड़ी ने सभी आईसीसी ट्रॉफी जीती है, कोई भी एक कप्तान यह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उनके करीब नहीं आ सकता।"
राव ने भारत के लिए 16 वनडे मुकाबले खेले और वो 2009 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे। धोनी की बात की जाए, तो वो इस समय आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं, जहां वो चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले हैं। भारतीय टीम में वापसी करें और वो वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला खुद धोनी ही करेंगे।