भारतीय टीम के मुख्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या काफी समय से चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। पांड्या डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट 2020 में हिस्सा लेते हुए एक बार फिर मैदान में वापसी कर सकते हैं।
हार्दिक पांड्या को आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था, जिसके बाद पिछले साल अक्टूबर में उनकी सर्जरी हुई थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। इसके बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि पांड्या को जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम से भी बाहर कर गया था।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार का कारण बताया
डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 24 फरवरी से हो गई और रिलायंस 1 की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी टीम तीन लीग मुकाबले खेलेगी, जिसके बाद तीन नॉकआउट मुकाबले भी होने हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने कहा,
"हार्दिक पांड्या का नाम रिलायंस 1 टीम में हैं। वो डीवाई पाटिल टी20 में खेलेंगे, अगर नेशनल क्रिकेट अकादमी ने उन्हें रिलीज किया तो।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की तरह इस समय चोटिल होने के कारण नहीं खेल पा रहे भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन भी इस टूर्नामेंट के जरिए ही वापसी करने वाले हैं। यह दोनों भी रिलायंस 1 टीम का हिस्सा होंगे।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स आई थी कि हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है और अगर वो टी20 टूर्नामेंट के जरिए वापसी करते हैं, तो निश्चित ही भारतीय टीम में उनकी वापसी भी जल्द हो जाएगी। भारतीय टीम को इस समय हार्दिक की गैरमौजूदगी में अच्छे ऑलराउंडर की कमी खल रही है।