NZ vs IND: विराट कोहली ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम की हार का कारण बताया

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम का प्रदर्शन वेलिंग्टन टेस्ट में काफी खराब रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने भारतीय टीम को पहले मैच में मिली हार का कारण खराब बल्लेबाजी को बताया। विराट कोहली ने मैच के बाद बात करते हुए कहा,

Ad
"पहले दिन टॉस काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ, लेकिन हम एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर कड़ी टक्कर देते हैं लेकिन यहाँ हम वो टक्कर नहीं दे सके। मेरे हिसाब से हम उनके गेंदबाजों के ऊपर दबाव ही नहीं डाल पाए। 220-230 के ऊपर का कुछ भी स्कोर काफी अच्छा रहता। पहली पारी के बाद हम मैच में काफी पीछे हो गए थे और उनकी बढ़त ने भी हमारे ऊपर दबाव डाला। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 7 विकेट लेने तक हमने अच्छा किया। विकेट काफी अच्छा हो गया था। आखिरी के तीन विकेट और 120 रनों ने हमें नुकसान पहुंचाया और वो इसी कारण हम मैच से दूर हो गए।"

भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 165 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 348 रन बनाए और 183 रनों की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम दूसरी पारी में भी बल्ले से फ्लॉप रही और 191 रन बनाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 9 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। मेजबान टीम के लिए उनके तेज गेंदबाज टिम साउदी को मैच में शानदार गेंदबाजी करके 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें: NZ vs IND- वेलिंग्टन टेस्ट में भारत की करारी हार के 4 बड़े कारण

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की यह पहली हार भी थी, लेकिन अभी भी वो पहले स्थान पर हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से खेला जाना है और भारतीय टीम को पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए जोरदार वापसी करनी होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications