टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के बैटिंग सलाहकार मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) और गेंदबाजी कोच वर्नेन फिलैंडर (Vernon Philander) ने टीम के फेवरिट बल्लेबाज और गेंदबाज का नाम बताया है। दोनों ही दिग्गजों ने बताया कि इस टीम में उनका फेवरिट बल्लेबाज और गेंदबाज कौन है।
दोनों ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने आपस में बातचीत के दौरान अपने पसंदीदा प्लेयर्स का चयन किया। वर्नेन फिलैंडर ने अपने फेवरिट गेंदबाज के तौर पर हारिस रऊफ को चुना। हारिस रऊफ ने इस वर्ल्ड कप में छह मैचों में 7.3 की इकॉनमी रेट के साथ आठ विकेट चटकाए। एक यू-ट्यूब वीडियो में उन्होंने कहा,
हारिस रऊफ की गेंदबाजी मुझे काफी पसंद आई। शाहीन निश्चित तौर पर वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं लेकिन मैच्योरिटी के मामले में हारिस मेरे लिए स्टैंडआउट प्लेयर रहे।
मैथ्यू हेडन ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की तारीफ की
वहीं बल्लेबाजी में मैथ्यू हेडन ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम लिया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी की। आसिफ अली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भी वो काफी ज्यादा प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा,
हमारे बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासकर पावरप्ले के ओवरों में रिजवान और बाबर का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने हर एक मैच में प्लेटफॉर्म तैयार किया। पावरप्ले एक ऐसा फेज होता है जहां पर आप गेम को डॉमिनेट करते हैं। वहीं डेथ ओवर्स में भी आपको उतनी ही अच्छी बल्लेबाजी करनी होती है। मुझे लगता है कि बैटिंग में उस 17वें ओवर में हम काफी बेहतरीन रहे। आसिफ अली जैसे बल्लेबाज ने आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
आपको बता दें कि पाकिस्तान का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया।