बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से वर्नन फिलैंडर बाहर

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज वर्नन फिलैंडर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वो अभी भी अपनी चोट से उबर रहे हैं जो कि उनको इस साल सर्दियों में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान लगी थी। फिलैंडर के बाहर होने से दक्षिण अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा है। डेल स्टेन चोट से उबर कर कब वापसी करेंगे ये अभी पता नहीं है और क्रिस मॉरिस भी पूरी श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। हालांकि डेल स्टेन नवंबर से शुरु हो रहे टी20 ग्लोबल लीग में जरुर हिस्सा ले सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मैनेजर ने कहा कि ' इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में डाइव लगाते हुए फिलैंडर को चोट लग गई थी। उसकी चोट काफी हद तक ठीक हो गई है लेकिन वो अभी अपनी सिर्फ 80 प्रतिशत क्षमता के साथ ही गेंदबाजी कर पा रहा है। हमारी योजना उसको 28 सितंबर से शुरु हो रहे केप कोबराज के खिलाफ मैच में उतारने की है। अगर वहां पर उसने बिना किसी दिक्कत के अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी की तो दूसरे टेस्ट में वो जरुर खेलेगा। इस समय वो अपनी चोट से उबर रहा है इसलिए पहले टेस्ट मैच में खिलाकर हम कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते हैं' । फिलैंडर और मॉरिस की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका मोर्ने मोर्कल, कगिसो रबाडा और वेन पर्नेल की तिकड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अभी दक्षिणी अफ्रीकी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। टीम का ऐलान तब होगा जब दक्षिण अफ्रीका के प्रथण श्रेणी मैचों के पहले राउंड खत्म हो जाएंगे। पहले राउंड में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन होगा। आपको बता दें बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ करके आ रही है। पहली बार उसने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराया था। ऐसे में बांग्लादेश के हौसले बुलंद होंगे वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है लेकिन चोट की वजह से उसके कई खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। हालांकि बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन भी इस टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से टेस्ट क्रिकेट से 6 महीने के लिए आराम मांगा था