वीडियो सौजन्य: इंग्लैंड क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 3 रनों से हराया और अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इंग्लैंड का पलड़ा इस मैच में एक समय काफी भारी था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में वापसी कर ली और मैच पर कब्ज़ा किया। हालांकि इस मैच को टॉन्टन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के अलावा एक और अनोखी चीज़ के लिए याद रखा जाएगा। जेसन रॉय ने इस मैच में 67 रनों की बढ़िया पारी खेली और उनके आउट होने के बाद ही मैच पर दक्षिण अफ्रीका ने पकड़ बनाई। जेसन रॉय इस मैच में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट हुए और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऐसे आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। हालांकि जब भी क्रिकेट में कोई बल्लेबाज अलग तरह से आउट होता है, तो कुछ न कुछ विवाद जरुर होता है और जेसन रॉय भी आउट होने के बाद नाखुश दिखे। इंग्लैंड की पारी में 16वें ओवर की पहली गेंद पर लियम लिविंगस्टोन ने बैकवॉर्ड पॉइंट की तरफ खेला और जेसन रॉय दूसरे छोर से रन लेने के लिए दौरे। हालांकि लिविंगस्टोन ने उन्हें वापस भेजा और जब जेसन रॉय वापस लौटे तो एंडाइल फेलुक्वेयो का थ्रो सीधे उनकी तरफ आया और स्टंप्स पर जाने के बजाय गेंद उनके पैर पर जा लगी। क्रीज़ में वापस लौटने के लिए पिच की दूसरी तरफ आये थे और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के लिए अपील कर दी। अंपायर ने गेंद को डेड घोषित करते हुए निर्णय तीसरे अंपायर के हवाले कर दिया। हालांकि मैदान के अंपायरों ने जेसन रॉय को नॉट आउट दिया था। रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने जेसन रॉय को आउट दे दिया और वो इससे काफी गुस्से में दिखे। रॉय ने भले ही जानबूझकर ऐसा नहीं किया था, लेकिन नियमों के मुताबिक उन्हें आउट दिया गया। रॉय के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और एक समय 133/2 के स्कोर पर आराम से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही इंग्लैंड 171/6 ही बना सकी और सिर्फ 3 रनों से मैच हार गई।