टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का शुरू हुआ विजय रथ वन-डे सीरीज में पल्लेकेले में हुए तीसरे मुकाबले में जारी रहा। भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी प्राप्त कर ली। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में भारत ने 29 गेंद शेष रहते 6 विकेट से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारत के लिए रोहित शर्मा ने नाबाद 124 और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 67 रन बनाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। एक समय भारत के 4 विकेट 61 रनों पर गिर गए थे लेकिन धोनी और रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं देते हुए पांचवें विकेट के लिए अविजित 157 जोड़कर टीम को जीत दिलाई।
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की पारी का वीडियो यहाँ क्लिक कर देखें
Edited by Staff Editor