भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) सीरीज का पहला टेस्ट मैच कल से खेला जाना है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पूरे जोरो-शोरों के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच भारत के नेट्स सेशन की एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और अक्षर पटेल (Axar Patel) दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान अक्षर पटेल विराट कोहली को गेंदबाजी करने आए। अक्षर की एक गेंद पर विराट ने क्रीज से बाहर निकलकर आक्रामक शॉट खेला और एक बड़ा छक्का मारा। इस शॉट के बाद विराट कोहली हंसते हुए नजर आए। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और फैंस इसे शेयर करने लगे। यह वीडियो आप यहां देख सकते हैं।
बता दें, विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 91 गेंदों में 113 रन बनाए थे और अपने करियर का 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक मारा था। इस शतक के साथ ही उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब शतकों के मामले में वो सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतक मारने का रिकॉर्ड है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत एकदिवसीय सीरीज हार चुकी है। शुरुआती दोनों मैचों में भारत को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने अच्छा कमबैक किया था और बांग्लादेश को 227 रनों से हरा दिया था। इस दौरान ईशान किशन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक मारा था।
इसके बाद अब फैंस को टेस्ट सीरीज के लिए भारत से काफी उम्मीदें हैं। फैंस चाहते हैं कि एकदिवसीय सीरीज हारने के बाद कम से कम भारत टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करे। रोहित शर्मा पहले ही चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह केएल राहुल सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं।