विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20: नौवें दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

 मनीष पांडे
मनीष पांडे

विजय हजारे ट्रॉफी के नौवें दिन कुल 18 टीमों के बीच 9 मैच होने थे लेकिन बारिश की वजह से सात ही हुए। कर्नाटक के लिए मनीष पांडे और केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। पांडे ने नाबाद 142 रन बनाए, उनके अलावा राहुल ने 81 रन बनाए। इनके अलावा चंडीगढ़ के लिए मनन वोहरा ने नाबाद 108 रन बनाए। मैचों का संक्षिप्त स्कोर नीचे दिया गया है।

ग्रुप ए

सौराष्ट्र vs आंध्रा

इस मैच में सौराष्ट्र ने 153 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 298 रन बनाए। समर्थ व्यास ने नाबाद 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्रा की टीम 145 रन बनाकर आउट हो गई। जयदेव उनादकट ने तीन विकेट चटकाए।

कर्नाटक vs छत्तीसगढ़

कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 79 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 7 विकेट पर 285 रन बनाए। मनीष पांडे ने नाबाद 142 रन बनाए। केएल राहुल ने भी 81 रन जड़े। छत्तीसगढ़ की टीम 206 रन बनाकर आउट हो गई।

केरल vs झारखण्ड

इस मैच में झारखण्ड ने केरल को पांच विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने 36 ओवर के मैच में 253 रन बनाए। जवाब में झारखंड ने पांच विकेट पर 258 रन बनाए और मैच जीत लिया।

ग्रुप बी

ओडिसा vs हिमाचल प्रदेश

ओडिसा ने करीबी मैच में हिमाचल प्रदेश को तीन रन से हराया। बारिश के बाद मैच 21 ओवर का किया गया और ओडिसा ने इसमें आठ विकेट पर 145 रन बनाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 9 विकेट पर 142 रन बना पाई। इस ग्रुप के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। हरियाणा को पंजाब के खिलाफ और महाराष्ट्र को विदर्भ के खिलाफ मैदान पर उतरना था लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हुए।

प्लेट ग्रुप

चंडीगढ़ vs अरुणाचल प्रदेश

इस मैच में चंडीगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 90 रन से हराया। पहले खेलते हुए चंडीगढ़ ने बारिश के बाद घटाकर किये गए बीस ओवर के मैच में 2 विकेट पर 207 रन बनाए, मनन वोहरा ने नाबाद 108 रन की पारी खेली। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 117/7 का स्कोर ही बना पाई।

असम vs नागालैंड

असम ने नागालैंड को 70 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए असम की टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में नागालैंड की टीम 137 रन बनाकर आउट हो गई।

मिजोरम vs पांडिचेरी

मिजोरम को पांडिचेरी ने 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए मिजोरम की टीम महज 67 रन बनाकर आउट हो गई। पांडिचेरी के लिए विनय कुमार ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में पांडिचेरी ने बिना किसी नुकसान के 71 रन बनाए और मैच जीत लिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now