विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें दिन कुल 18 टीमों के बीच 9 मैच खेले गए। क्रुणाल पांड्या का बल्ला एक बार फिर से चला और उन्होंने तूफानी नाबाद शतक जड़ा। उनके अलावा देवदत्त पडीक्कल ने भी तेज शतक लगाया। प्रभसिमरन सिंह ने भी 167 रनों की पारी खेली।
ग्रुप ए
गोवा vs त्रिपुरा
गोवा की टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए त्रिपुरा की टीम 216 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में खेलते हुए गोवा ने 3 विकेट पर 7 विकेट पर 217 रन बनाए। एकनाथ केरकर ने 92 रन बनाए।
गुजरात vs हैदराबाद
गुजरात की टीम ने हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया। गुजरात ने 9 विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 210 रन बनाकर आउट हो गई।
बड़ौदा vs छत्तीसगढ़
बड़ौदा की टीम ने 13 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बड़ौदा ने 6 विकेट पर 332 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 133 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 9 विकेट पर 319 रन बना पाई।
ग्रुप बी
तमिलनाडु vs झारखण्ड
तमिलनाडु ने झारखण्ड को 67 रनों से हरा दिया। तमिलनाडु ने 7 विकेट पर 266 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए झारखण्ड की टीम 199 रन बनाकर आउट हो गई।
मध्य प्रदेश vs आंध्र प्रदेश
इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने आंध्रा की टीम को 98 रनों से हरा दिया। एमपी ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 316 रन बनाए। रजत पाटीदार ने शतक लगाया। आंध्रा की टीम 218 रन बनाकर सिमट गई।
विदर्भ vs पंजाब
इस मैच में पंजाब की टीम को 4 विकेट से जीत मिली। विदर्भ ने 9 विकेट पर 290 रन बनाए। फैज फजल ने शतक लगाया। सिद्धार्थ कौल ने 4 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए पंजाब की टीम ने 6 विकेट पर 294 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 167 रन बनाए।
ग्रुप सी
कर्नाटक vs केरल
इस मैच में कर्नाटक ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए केरल ने 8 विकेट पर 277 रन बनाए। कर्नाटक के लिए अभिमन्यु मिथुन ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में कर्नाटक ने 1 विकेट पर 279 रन बनाए। देवदत्त पडीक्कल ने नाबाद शतक जड़ा।
बिहार vs ओडिसा
बिहार की टीम को ओडिसा की टीम ने 7 विकेट से हरा दिया। बिहार ने 7 विकेट पर 255 रन बनाए। जवाब में ओडिसा ने 3 विकेट पर 258 रन बनाए।
उत्तर प्रदेश vs रेलवे
इस मैच में रेलवे को यूपी ने 70 रनों से हराया। यूपी ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 346 रन बनाए। प्रियाम गर्ग ने शतक जड़ा। जवाब में रेलवे की टीम 276 रन पर आउट हो गई। शिवम मावी ने 4 विकेट झटके।