विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में 1 दिसंबर को पांचवें राउंड के मुकाबले खेले गए और इस दौरान कुछ खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम से ड्रॉप किये गए चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। वहीं, दिनेश कार्तिक ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया लेकिन शतक से चूक गए। राहुल तेवतिया ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया और अपनी टीम की जीत दिलाई। देवदत्त पडीक्कल का शानदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने शतक बनाया।
आइये नजर डालते हैं सभी मुकाबलों के हाल पर:
ग्रुप ए
मुंबई vs सौराष्ट्र
पहले खेलते हुए सौराष्ट्र की टीम 40.5 ओवर ओवर में सिर्फ 144 रन ही बना पाई, जिसमें चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 55 रन शामिल रहे। जवाब में मुंबई ने 34.4 ओवर में 150/5 का स्कोर बनाया और जीत दर्ज की।
केरल vs सिक्किम
इस मुकाबले में सिक्किम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 83 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसे केरल ने 14वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रेलवे vs त्रिपुरा
त्रिपुरा ने 50 ओवर में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रेलवे ने आखिरी ओवर की एक गेंद शेष रहते 286/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
ओडिशा vs पांडिचेरी
पांडिचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर में 230/6 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 231 का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को ओडिशा 45.2 ओवर में 234/3 का स्कोर बनाकर हासिल करने में सफल रही।
ग्रुप बी
हैदराबाद vs महाराष्ट्र
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने तन्मय अग्रवाल के शतक की मदद से 315/5 का स्कोर बनाया, जवाब में महाराष्ट्र ने अंकित बावने की शतक की बदौलत 316/7 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
झारखंड vs मणिपुर
इस मुकाबले में झारखंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 286/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मणिपुर पूरे ओवर खेलकर 163/8 का ही स्कोर बना सकी।
छत्तीसगढ़ vs विदर्भ
पहले खेलते हुए विदर्भ ने निर्धारित 42 ओवर में 282/6 का स्कोर बनाया, जवाब में छत्तीसगढ़ पूरे ओवर खेलकर 273/9 का ही स्कोर बना पाई।
मेघालय vs सर्विसेज
सर्विसेज ने 50 ओवर में 236/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
ग्रुप सी
चंडीगढ़ vs कर्नाटक
पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 50 ओवर में 299/6 का स्कोर बनाया, जिसमें देवदत्त पडीक्कल के 114 रन शामिल रहे। 300 के लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ 277/7 का ही स्कोर बना सकी।
जम्मू एंड कश्मीर vs मिजोरम
मुकाबले में जम्मू की टीम ने 332/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिजोरम 150 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।
दिल्ली vs हरियाणा
हरियाणा ने पहले खेलते हुए राहुल तेवतिया के नाबाद 99 रनों की मदद से 6 विकेट खोकर 293 रन बनाये। 294 के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली 240 पर ऑलआउट हो गई। तेवतिया ने गेंदबाजी में भी 3 विकेट झटके।
बिहार vs उत्तराखंड
पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने सभी विकेट खोकर 191 रन बनाये, जवाब में बिहार 116 रन ही बना सकी।
ग्रुप डी
असम vs उत्तर प्रदेश
बारिश से प्रभावित मुकाबले में असम ने 20 ओवर में 139/7 का स्कोर बनाया, जिसे यूपी ने 19वें ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
आंध्रा vs गुजरात
यह मुकाबला गीली आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया।
अरुणाचल प्रदेश vs हिमाचल प्रदेश
पहले खेलते हुए अरुणाचल की टीम सिर्फ 63 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, 64 के लक्ष्य को हिमाचल प्रदेश ने बिना कोई विकेट गंवाए छठे ओवर में ही हासिल कर लिया।
ग्रुप ई
पंजाब vs तमिलनाडु
इस मुकाबले में पंजाब की टीम पहले खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 251 के स्कोर तक पहुँच पाई, जवाब में तमिलनाडु 175 पर ढेर हो गई। टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक ने 93 रन बनाये।
बड़ौदा vs मध्य प्रदेश
पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 263/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एमपी की टीम ने 48.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 266 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। रजत पाटीदार ने 77 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 71 रन बनाये।
गोवा vs नागालैंड
पहले खेलते हुए गोवा ने 383/6 का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में नागालैंड 151 का ही स्कोर बना पाई और 232 रनों से मुकाबला हार गई।