इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण को कोरोना वायरस के बढ़ते असर और लॉक डाउन के बढ़ने के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में यह उन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा झटका है जो आईपीएल-2020 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि आईपीएल उनके लिए खुद को साबित करने का मौका था। टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी विजय शंकर उनमें से एक हैं और आईपीएल का रद्द होना उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
द हिंदू को दिए इंटरव्यू में इस खिलाड़ी ने आईपीएल के स्थगित होने पर निराशा जताई है। इस खिलाड़ी ने कहा,'यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है क्योंकि यह समय है जब आप केवल दो महीने के लिए टी-20 खेलते हैं। एक अच्छा आईपीएल खिलाड़ी के करियर को बदल सकता है और यह थोड़ा निराशाजनक है। चयन से अधिक, खिलाड़ियों के रूप में हम सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहते हैं।'
ये भी पढ़े- फाफ डू प्लेसी ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया बेस्ट फिनिशर
विश्व कप के 12वें संस्करण के लिए अंबाती रायडू और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को पछाड़कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में सफल होने वाले विजय शंकर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। हालांकि विश्व कप में उन्हें काफी कम मौके मिले और वो चोटिल हुए, जिसके बाद उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत को मौका दिया गया। विजय शंकर ने बीते साल तमिलनाडु के लिए खेलते हुए काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
उन्होंने कहा, 'मैंने अच्छा खेला लेकिन काश न्यूजीलैंड में मुझे कुछ और मौके मिलते। 2019 विश्व कप से पहले इसी तरह के दौरे पर, मैंने वह किया , जिसके कारण मुझे राष्ट्रीय टीम में मौका मिला।' बता दें, विश्व कप से पहले भारत-ए के खिलाफ उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।'
वहीं कोरोना वायरस के कारण अभी क्रिकेट पूरी तरह से बंद हैं ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि वो कैसे अपना समय कैसे बिता रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि वो सुबह और शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हैं।