मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी विक्रम राठौर को भारतीय बल्लेबाजी कोच बनाया है। विक्रम राठौर अब भारतीय सपोर्ट स्टाफ में संजय बांगर की जगह लेंगे। दूसरी तरफ भरत अरुण बतौर गेंदबाजी कोच और आर श्रीधर बतौर फील्डिंग कोच अपने मौजूदा पद पर बरकरार हैं।50 वर्षीय विक्रम राठौर ने भारत के लिए 6 टेस्ट में 131 रन बनाये हैं। इसके आलावा उन्होंने 7 एकदिवसीय मैच भी खेले और इस बीच 193 रन बनाये। पंजाब में जन्मे विक्रम राठौर पूर्व राष्ट्रिय चयनकर्ता भी रह चुके हैं।चयन समिति ने भारतीय सपोर्ट स्टाफ के अंतर्गत बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के लिए तीन-तीन नाम शॉर्टलिस्ट किये थे। विक्रम राठौर का नाम बल्लेबाजी कोच के लिए वरीयता में सबसे ऊपर रखा गया था जबकि उनके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः संजय बांगर और पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश शॉर्टलिस्ट हुए।BCCI CEO Mr Rahul Johri explains the process ahead for the appointment of #TeamIndia Support Staff. pic.twitter.com/DmoFkmYjRs— BCCI (@BCCI) August 22, 2019दूसरी तरफ अगर गेंदबाजी कोच की बात की जाय तो भरत अरुण को वरीयता के क्रम में शीर्ष पर रखा गया है। इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि भरत अरुण के कार्यकाल में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उनकी देखरेख में ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन में सुधार हुआ है, इसीलिए वह अपने पद पर बरकरार रखे गए हैं। बीसीसीआई के नजदीकी सूत्र ने पहले ही इस बारे में जानकारी दे दी थी।यह भी पढ़ें :विक्रम राठौर ने भारतीय बल्लेबाजी कोच पद के लिए आवेदन कियाChairman of Selectors, MSK Prasad speaks about R Sridhar's contribution to #TeamIndia and why Jonty Rhodes didn't make the cut. pic.twitter.com/IuWH5FeHI2— BCCI (@BCCI) August 22, 2019चौंकाने वाली बात यह रही कि पूर्व प्रोटियाज दिग्गज जोंटी रोड्स फील्डिंग कोच के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाये। इस सूची में मौजूदा फील्डिंग कोच आर श्रीधर सबसे ऊपर रहे जबकि अंडर-19 टीम के फील्डिंग कोच अभय शर्मा दूसरे और टी दिलीप तीसरे स्थान पर शॉर्टलिस्ट हुए हैं।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।