मोहम्मद शमी के बाद, एक और गेंदबाज ने संजय मांजरेकर को बनाया निशाना; जानें क्या है पूरा मामला

Neeraj
संजय मांजरेकर फिर निशाने पर लिए गए (Photo Credit- X/@Vinay_Kumar_R/@sanjaymanjrekar)
संजय मांजरेकर फिर निशाने पर लिए गए (Photo Credit- X/@Vinay_Kumar_R/@sanjaymanjrekar)

Vinay Kumar hits out at Sanjay Manjrekar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर संजय मांजरेकर अक्सर विवादों में फंसते रहते हैं। मांजरेकर अपने बड़बोलेपन के कारण अक्सर मुश्किलों में फंसे रहते हैं और अब एक बार फिर वह मुश्किल में फंसे हैं। हाल ही में मोहम्मद शमी ने मांजरेकर को सोशल मीडिया पर खूब सुनाया था। अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर ही मांजरेकर को जमकर सुना दिया है। मांजरेकर ने पहले विनय को लेकर कुछ टिप्पणी की थी जिस पर ही ये तेज गेंदबाज भड़क गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

संजय मांजरेकर ने विनय कुमार को कहा 120 वाला पेसर

पर्थ टेस्ट में कमेंट्री कर रहे मांजरेकर तेज गेंदबाजों और भारत की पिचों के बारे में बात कर रहे थे। मार्क निकोलस और रसेल अर्नाल्ड के साथ बात करते हुए मांजरेकर ने बोल दिया कि विनय कुमार जैसे मीडियम पेसर भी केवल इसलिए बहुत विकेट ले सके क्योंकि घरेलू क्रिकेट में पिच पर काफी घास छोड़ी जाती थी।

उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, "मुझे लगता है अब वो जा चुका है, लेकिन इसका प्रभाव ऐसा रहा कि विनय कुमार जैसे मीडियम पेसर, उनकी पूरी इज्जत के साथ सर्वाधिक विकेट लेते थे क्योंकि पिच पर अच्छी घास होने के कारण उन्हें केवल 120 की गति से गेंद को सही जगह गिराना ही होता था। ऐसा करके ही उन्हें विकेट मिल रहे थे।"

आपकी स्पीडगन को सर्विसिंग की जरूरत है- विनय कुमार

संजय की इस टिप्पणी से विनय कुमार आहत हो गए और उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर संजय को संबोधित करते हुए अपनी भड़ास निकाल दी।

विनय ने लिखा, “संजय भाई पूरे सम्मान के साथ, आपकी स्पीड गन को सर्विसिंग की जरूरत है। 120 किमी/घंटा सच में? भगवान की कृपा से मैं अपनी उपलब्धियों पर गर्व करता हूं। मैं अपने जीवन में संतुष्ट और खुश हूं। विनय कुमार जैसे मीडियम पेसर ने 100 IPL विकेट लेने वाला पहला भारतीय तेज गेंदबाज बनने के लिए कड़ी मेहनत की थी। इसके अलावा मैंने देश के लिए सारे फॉर्मेट में खेला भी है। मुझे अपनी गेंदबाजी पर गर्व है।”

40 साल के विनय कुमार ने भारत के लिए एक टेस्ट, 31 वनडे और नौ टी-20 इंटरनेशनल मैचों के अलावा 105 IPL मैच भी खेले हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications