विंसी प्रीमियर टी10 लीग में तीसरे दिन भी 3 मुकाबले खेले गए। इन मैचों में बोटेनिक गार्डन रेंजर्स, ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स और सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की टीम ने जीत हासिल की। आइए जानते हैं विंसी प्रीमियर टी10 लीग में दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों का परिणाम क्या रहा।
मैच नंबर 7 - बोटेनिक गार्डन रेंजर्स vs डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स
विंसी प्रीमियर टी10 लीग के 7वें मुकाबले में बोटेनिक गार्डन रेंजर्स की टीम ने डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स की टीम को 16 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए बोटेनिक गार्डन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 104 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया। हायरोन शॉलो ने 22 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली, जबकि रोमेल करेंसी ने सिर्फ 19 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। केसरिक विलियम्स 3 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेरोन ग्रीव्स ने सिर्फ 29 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यही वजह रही कि डार्क व्यू की टीम 5 विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी और उन्हें 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
मैच नंबर 8 - फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स vs ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स
विंसी प्रीमियर टी10 लीग के 8वें मुकाबले में ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स ने फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स को 22 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। आसिफ हूपर ने 35 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स सैमुअल ने 15 गेंद पर 27 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर मार्क टेलर का बड़ा बयान
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए फोर्ट शार्लेट की टीम 92 रन ही बना पाई। गिडरोन पोप ने 30 गेंद पर 8 छक्के की मदद से 59 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके और टीम को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा।
मैच नंबर 9 - सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs ला सूफ्रीयरे हाईकर्स
विंसी प्रीमियर टी10 लीग के 9वें मुकाबले में सॉल्ट पॉन्ड की टीम ने 25 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए सॉल्ट पॉन्ड ने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 132 रन बना डाले। सुनील अम्ब्रिस पहली बार इस टूर्नामेंट में फॉर्म में दिखे और 40 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए, जबकि कादिर नेद भी 22 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इस लक्ष्य के जवाब में ला सूफ्रीयरे की टीम 5 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई।
विंसी प्रीमियर टी10 लीग अंक तालिका अपडेट
विंसी प्रीमियर टी10 लीग में तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों के बाद ला सूफ्रीयरे हाईकर्स 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले पायदान पर है। विंसी प्रीमियर टी10 लीग में सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स दूसरे पायदान पर है।