'मांकड़' शब्द का प्रयोग क्रिकेट जगत में नहीं बंद होना चाहिए, आई चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

वीनू मांकड ने ब्राउन को रन आउट किया, जिसके बाद इसका नाम पड़ गया मांकड
वीनू मांकड़ ने ब्राउन को रन आउट किया, जिसके बाद इसका नाम मांकड़ पड़ गया

ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) क्रिकेटर एडम जंपा (Adam Zampa) ने इस सप्‍ताह बिग बैश लीग मैच (Big Bash League) में मांकड़ (Mankad) प्रयास करके एक बार फिर बहस का विषय छेड़ दिया है। जब से 'मांकड़' ने विश्‍व क्रिकेट का ध्‍यान खींचा है, तब से ऑस्‍ट्रेलिया और विश्‍व क्रिकेट इस टर्म का नाम बदलने की गुजारिश कर रहे हैं।

एडम जंपा के रन आउट के प्रयास से पहले मांकडिंग टर्म पर काफी बहस हो रही है बावजूद इसके कि यह खेल के नियम के अंतर्गत कानूनी है। ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के टोड ग्रीनबर्ग और क्रिकेट न्‍यू साउथ वेल्‍स के ली जर्मन ने इस सप्‍ताह पहल की है कि मांकड़ परिवार को सम्‍मान देने के खातिर इस शब्‍द का उपयोग नहीं करना चाहिए।

इस बीच यह सभी के ज्ञान में लाना चाहते हैं कि वीनू मांकड़ के परिवार के सदस्‍यों को इस पर नाज है। वीनू मांकड़ के पोते हर्ष मांकड़ ने इस विषय पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी और क्रिकेट कम्युनिटी से अपील की है कि इस शब्‍द के उपयोग को बंद नहीं करें।

हर्ष के हवाले से सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड ने कहा, 'निजी तौर पर मुझे हमेशा खुशी होती है कि मेरे दादा को याद किया जाता है। मुझे महसूस होता है कि हमारे लिए क्रिकेट टर्म में अपने नाम का उपयोग होना बड़े सम्‍मान की बात है। मैं चाहूंगा कि मांकड़ या मांकडिंग टर्म का उपयोग लगातार हो ताकि दादा की विरासत और यादें जिंदा रहे।'

बता दें कि इस तकनीक का नाम वीनू मांकड़ के नाम पर पड़ा, जिन्‍होंने भारत के लिए 44 टेस्‍ट खेले थे। भारतीय ऑलराउंडर ने ऑस्‍ट्रेलिया के बिल ब्राउन को नॉन स्‍ट्राइकर्स छोर पर रन आउट किया तब से क्रिकेट में इस प्रकार के रन आउट के लिए मांकड़ या मांकडिंग नाम उपयोग होता है। इस बात को 75 साल से ज्‍यादा हो चुके हैं।

ब्राउन को आउट करने का तरीका विवादित था, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन ने मांकड़ का बचाव किया था। खेल से संन्‍यास लेने के बाद ब्रेडमैन ने एक किताब लिखी 'फेयरवेल टू क्रिकेट और उसमें, उन्‍होंने वीनू मांकड़ का बचाव किया।

ब्रेडमैन ने लिखा, 'मेरी जिंदगी में मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्‍यों। क्रिकेट के कानून में स्‍पष्‍ट है कि नॉन स्‍ट्राइकर को गेंद जब तक हाथ से निकल नहीं जाए, तब तक क्रीज के अंदर रहना है। अगर वो नहीं रहता तो प्रावधान क्‍या है कि गेंदबाज उसे रन आउट कर सकता है? मांकड़ आदर्श तरह के थे। उन्‍होंने पहले ब्राउन को चेतावनी दी और फिर कोई एक्‍शन लिया। जहां तक हमारी चिंता है तो इस मामले में कोई भावना नहीं है। हम इसे खेल का हिस्‍सा मानते हैं।'

Quick Links