Vipraj Nigam hero of Delhi Capitals win: दिल्ली कैपिटल्स ने बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक अदभुत जीत हासिल की। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने केवल 65 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे जिनमें से दो विकेट उन्होंने पारी के पहले ओवर में ही गंवाए थे। ऐसी शुरुआत के बाद कहीं से भी नहीं लग रहा था कि दिल्ली की टीम यह मैच जीतने वाली है। हालांकि आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम ने विपरीत परिस्थितियों में अदभुत बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को यह जीत दिलाई। जीत के बाद सारा क्रेडिट आशुतोष को मिला लेकिन इसके असली हकदार यूपी के 20 वर्षीय ऑलराउंडर विप्रज निगम हैं।
जब LSG ने एक बेहतरीन शुरुआत की थी और सभी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी तब अपने पहले और पारी के पांचवें ओवर में विप्रज ने एडेन मारक्रम का विकेट चटकाते हुए दिल्ली को पहली सफलता दिलाई थी। हालांकि उनके अगले ओवर में निकोलस पूरन ने तीन छक्के लगाए और इस ओवर से कुल 25 रन आ गए। इसके बाद विप्रज को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। विप्रज जब बल्लेबाजी के लिए आए तब दिल्ली को जीत के लिए 45 गेंद में 97 रनों की जरूरत थी और उनके केवल चार विकेट ही शेष थे।
विप्रज के क्रीज पर आने तक आशुतोष भी कुछ खास नहीं कर पाए थे और केवल 16 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रहे थे। विप्रज ने आते ही अपनी तीसरी गेंद पर चौका लगाया। उन्होंने रवि बिश्नोई के ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ते हुए अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसके बाद शाहाबाज अहमद को भी विप्रज ने एक चौका और एक छक्का लगाया। पारी के 16वें ओवर में प्रिंस यादव के खिलाफ विप्रज ने लगातार दो चौके लगाए। ये दोनों शॉट देखने के बाद हर किसी को यह समझ आ गया कि विप्रज केवल बल्ला नहीं चला रहे हैं बल्कि वह प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट खेल रहे हैं और फील्ड के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हालांकि अगले ही ओवर में वह आउट हो गए। विप्रज द्वारा केवल 15 गेंद में बनाए गए 39 रनों ने आशुतोष के ऊपर से दबाव हटाया और इसी वजह से वह मैच को अंत तक ले जाने में सफल रहे।