Ashutosh Sharma dedicates his award to Shikhar Dhawan: बीती रात दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दिलाने के बाद आशुतोष शर्मा का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। पिछले सीजन पहली बार आशुतोष लाइमलाइट में आए थे जब पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने अपनी फिनिशिंग स्किल दिखाई थी। इस बार दिल्ली की टीम का हिस्सा बने आशुतोष को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा गया था और काफी कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगभग अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई। जीत दिलाने वाली पारी खेलने के लिए आशुतोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपना यह अवार्ड एक खास व्यक्ति को डेडिकेट किया है।
आशुतोष ने कठिन परिस्थितियों में 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उन्होंने छक्के के साथ ही मैच का अंत भी किया। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसी दौरान उन्होंने एक बात का खुलासा किया था। आशुतोष ने बताया था कि शिखर धवन उनके मेंटोर हैं और वह अपने अवार्ड को उन्हें डेडिकेट करते हैं। यह बात बहुत कम लोगों को ही पता रही होगी कि धवन और आशुतोष का कोई कनेक्शन है। मैच समाप्त होने के बाद ड्रेसिंग रूम में इस कनेक्शन पर आशुतोष ने मोहर लगाई।
आशुतोष ने दिल्ली की ड्रेसिंग रूम से धवन को वीडियो कॉल किया था और दोनों में बातचीत हुई। इस दौरान धवन काफी खुश दिखाई दे रहे थे। आशुतोष भी अपनी इस उपलब्धि को अपने मेंटोर के साथ शेयर करके काफी प्रसन्न थे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया है जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आशुतोष जब शिखर से बात कर रहे थे तो वह लगातार उन्हें थैंक यू बोल रहे थे। वीडियो कॉल खत्म होने के बाद जब आशुतोष से पूछा गया कि वह किससे बात कर रहे थे तो उन्होंने बताया कि मैं शिखर पाजी से बात कर रहा था। जब उनसे यह पूछा गया कि शिखर ने उनसे क्या कहा तो आशुतोष ने बताया कि शिखर उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं।