टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की 3 सबसे बड़ी पारियां

विराट कोहली टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं
विराट कोहली टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के संयम की परीक्षा होती है। टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए एक बल्लेबाज को काफी संयम के साथ क्रीज पर डटे रहना होता है, तभी जाकर रन बनते हैं और ऐसा कई बल्लेबाज कर भी चुके हैं। वैसे तो कई खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं लेकिन कप्तान के तौर पर कुछ ही खिलाड़ी इस प्रारूप में सफल हुए हैं।

टेस्ट क्रिकेट को ही असली क्रिकेट कहा जाता है। टेस्ट क्रिकेट में अगर सफल होना है तो बल्लेबाजों को काफी धैर्य के साथ खेलना होगा। अब तक कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और उन्होंने काफी ज्यादा रन भी बनाए हैं। इन बल्लेबाजों ने कई दिग्गज गेंदबाजों के सामने रन बनाए और उनकी गेंदों को बेहतरीन तरीके से खेला।

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक कप्तान के तौर पर भी कई बेहतरीन पारियां टेस्ट क्रिकेट में खेली है। हम आपको इस आर्टिकल में विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में खेली गई 3 सबसे बड़ी पारियों के बारे में बताएंगे।

3 सबसे बड़ी पारियां जो विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में खेली हैं

3.विराट कोहली, 235 रन vs इंग्लैंड

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day One

विराट की ये पारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 8 दिसंबर 2016 को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रनों की मैराथन पारी खेली थी। तब विराट कोहली ने एक भारतीय कप्तान द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने का एम एस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा था।

विराट कोहली ने उस मुकाबले में 340 गेंद पर 25 चौके और 1 छक्के की मदद से ये रन बनाए थे। भारतीय टीम ने उस मैच को एक पारी और 36 रनों से जीता था।

2.विराट कोहली, 243 vs श्रीलंका

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ने एक बार फिर दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। ये वही मुकाबला है जिसमें श्रीलंकाई प्लेयर्स ने दिल्ली के पॉल्युशन को लेकर खेलने से मना कर दिया था। विराट कोहली ने उस मुकाबले में सिर्फ 287 गेंद पर 25 चौके की मदद से 243 रनों की पारी खेली थी। हालांकि ये मुकाबला ड्रॉ रहा था।

1.विराट कोहली, 254* vs दक्षिण अफ्रीका

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254 रन बनाए थे
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254 रन बनाए थे

ये विराट कोहली के टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है। वहीं विराट कोहली के नाम एक भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में नाबाद 254 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रहे इस मुकाबले को भारत ने एक पारी और 137 रनों के विशाल अंतर से जीता था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now