2. वनडे में दोहरा शतक
वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक कुल 5 दोहरे शतक बना दिए हैं। रोहित शर्मा ने जहां तीन बार दोहरा शतक वनडे में लगाया है, वहीं सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग भी 1-1 बार वनडे में दोहरा शतक बना चुके हैं। हालांकि अब तक विराट के बल्ले से दोहरा शतक नहीं आया है। वह वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन अब भी उनके प्रशंसकों को वनडे में दोहरे शतक का इंतजार है।
विराट कोहली ने अबतक 239 वनडे मैच की 230 पारियों में 60.3 की औसत के साथ 12359 रन बना चुके हैं,जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 183 रन का है। कोहली ने अबतक 54 अर्धशतक और 43 वनडे शतक लगाये हैं।
1.टेस्ट में तिहरा शतक
जैसे टी20 क्रिकेट में शतक लगाना आसान नहीं होता है और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना आसान नहीं होता है, उसी तरह टेस्ट क्रिकेट में भी तिहरा शतक लगाना भी आसान नहीं होता है। टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के लिए बल्लेबाज को काफी एकाग्रता के साथ खेलना होता है। विराट टेस्ट में 7 दोहरे शतक तो बना चुके हैं, लेकिन तिहरा शतक उनके बल्ले से नहीं निकल पाया है।
कोहली ने अबतक 81 टेस्ट मैच की 138 पारी में 7054 रन बनाये हैं, जिसमें उन्होंने 22 अर्धशतक और 26 शतक लगाये हैं।