महेंद्र सिंह धोनी हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे : विराट कोहली

विराट कोहली ने एकदिवसीय और टी20 प्रारूपों की भारतीय टीम की कप्तानी मिलने के बाद पूरी प्रक्रिया में महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन मिलने की बात कही है। BCCI.TV से बातचीत के दौरान कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि वे अब फ्री होकर और अधिक अच्छा खेलेंगे। कोहली ने धोनी को चोटों से बचकर रहने के लिए धन्यवाद भी दिया। 28 वर्षीय कोहली ने कहा “मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि वे फ्री होकर क्रिकेट खेलेंगे। उन्हें हम शुरुआत में नजर आने वाले आक्रामक धोनी के रूप में देख पाएंगे। जब तक उन्हें लगे, क्रिकेट को एंजॉय करना चाहिए क्योंकि उन्होंने देश के लिए काफी भार अपने कंधों पर लिया है तथा अब एंजॉय करने का उनका समय है।“ कोहली ने यह भी कहा कि धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे तथा इस सबसे सफल पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ में उनका चेहरा चमक रहा था। इसी बातचीत में कोहली ने कहा “मेरे लिए वे हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे क्योंकि मैंने अपना करियर उनकी कप्तानी में ही शुरू किया है। उन्होंने नेतृत्व मुझे सौंपा है और वे हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे। शुरुआत में मुझे गाइड करने, मुझे अवसर प्रदान करने, मुझे क्रिकेटर के रूप में विकसित होने के लिए पर्याप्त समय देने, और टीम से बाहर होने से बचाने के लिए हमेशा सम्माननीय रहेंगे।" इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से पुणे में शुरू होने वाली वन-डे और टी20 सीरीज के लिए एक दिन पहले ही भारतीय टीम की घोषणा हुई है। महेंद्र सिंह धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली को तीनों प्रारूपों की कमान सौंप दी गई। कोहली को कप्तानी मिलना एक बड़ा दिन था और इसके बाद उन्होंने धोनी का धन्यवाद तो किया ही, साथ ही यह भी कहा कि वे लगातार मैदान पर उनके क्रिकेटिंग दिमाग की मदद लेते रहेंगे और इस ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते रहेंगे। धोनी द्वारा कप्तानी से इस्तीफा देना आगामी चैम्पियन्स ट्रॉफी की तैयारियों के रूप में भी एक कदम माना जा रहा है, जो जून से इंग्लैंड में खेली जानी है।

Edited by Staff Editor