Virat Kohli and bollywood actress love affair before marriage: बॉलीवुड और क्रिकेट का पुराना नाता है। आज भी क्रिकेट की कई ऐसी जोड़ियां हैं जो बॉलीवुड जगत से खास नाता रखती हैं। जब किसी क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस की जोड़ी का जिक्र होता है, तो सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान किंग कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का आता है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी, यह कपल एक प्यारी बेटी और बेटे के पेरेंट्स बन चुके हैं। विराट की बेटी का नाम वामिका और बेटे का नाम अकाय है। विराट और अनुष्का ने इस साल (2024) ही बेटे का स्वागत किया है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा परफेक्ट कपल में से एक हैं, लेकिन अनुष्का शर्मा से पहले विराट का दिल कई हसीनाओं के लिए धड़क चुका है। उनमें से एक हैं, इसाबेल लिट्टे, जो विराट कोहली को डेट करने की वजह से लोगों के बीच चर्चा में आई थीं। विराट-इसाबेल ने 2 सालों तक डेट किया था लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया। आज आपको विराट कोहली और इसाबेल के अफेयर और ब्रेकअप की कहानी के कुछ अनसुने किस्से बताएंगे।
ऐसे हुई थी विराट और इसाबेल की मुलाकात
विराट कोहली जब भारतीय क्रिकेट के नए-नए स्टार बने थे, तब उन्हें कई सारे एड मिल रहे थे। एक ऐसे ही एड शूट के दौरान उनकी मुलाकात इसाबेल लिट्टे से हुई थी। इस एड की शूटिंग के दौरान इन दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग बन गई और ये दोनों डेट करने लगे। इन दोनों ने लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, विराट और इसाबेल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं। वहीं जब इसाबेल लिट्टे से उनके और विराट के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि विराट और उनमें से कोई भी रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में नहीं सोचता था।
दोनों अपने-अपने करियर की शुरुआत में थे और बस अच्छा समय बिताना चाहते थे। जब इसाबेल लिट्टे और विराट कोहली एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तब ये कई दफा मीडिया के द्वारा स्पॉट किए गए। इन दोनों की तस्वीरें उस वक्त काफी वायरल होती थीं। हालांकि दो साल डेट करने के बाद विराट और इसाबेल का ब्रेकअप हो गया। फिर विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ रिलेशनशिप में आ गए और दोनों ने दिसंबर 2017 में शादी रचा ली थी।