विराट कोहली आजादी से गेंदबाजी करने देते हैं: अक्षर पटेल

भारत ने न्यूजीलैंड को तीन वन-डे मैचों की सीरीज में हराने के बाद टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी जीत दर्ज कर बढ़त हासिल कर ली है। दिल्ली में हुए पहले टी20 में 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के सपोर्ट को लेकर उनकी तारीफ़ की है।

अंग्रेजी के एक निजी भारतीय अख़बार को दिए साक्षात्कार में अक्षर पटेल ने कहा कि आप अच्छा कर रहे हैं तो निश्चित रूप से कप्तान का समर्थन रहता है। उन्होंने कहा कि मैं दूसरे वन-डे से खेल रहा हूँ और कोहली ने मुझे फ्री दिमाग से गेंदबाजी करने के लिए सपोर्ट किया। अक्षर पटेल ने आगे कहा कि कोहली आपको फ्री दिमाग के अलावा खुद फील्डिंग लगाकर गेंदबाजी करने देते हैं। अगर यह सब सही नहीं जाता है, तो वे अपनी सलाह देते हैं। अगर कप्तान आपके पीछे रहता है, तो आप आजादी से और बेहतर कर सकते हैं।

इसके अलावा अक्षर पटेल ने कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति को लेकर कहा कि उनकी योजना स्वीप शॉट लगाने की थी और मैंने एंगल से गेंद को बाहर फेंकने की रणनीति बनाई जिससे स्वीप शॉट नहीं लगाया जा सके। गौरतलब है कि मुंबई में हुए पहले वन-डे में टेलर और लैथम ने स्वीप शॉट से रन बनाकर भारत को मैच हराया था।

सीरीज में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका पर अक्षर ने कहा कि कलाई वाले गेंदबाज अधिक प्रभावशाली साबित हो सकते हैं, फिर चाहे वह कोई भी विकेट हो। उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में वे ऐसा करके विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा। अक्षर पटेल अपने घरेलू मैदान पर स्पिन का जादू चलाकर कीवी बल्लेबाजों को चारों खाने चित करने का प्रयास करेंगे। भारत इसमें जीत दर्ज कर सीरीज जीतना चाहेगा।