सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के कई यूजर्स को कल नई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसी यूजर ने अपने अकाउंट के कई फॉलोअर्स खो दिए तो किसी यूजर का इंस्टाग्राम अकाउंट ही निलंबित हो गया। इसी बीच दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स कम हुए हैं। ये दोनों ही सितारे इंस्टाग्राम पर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
दरअसल, 31 अक्टूबर को जब लोगों ने अपना इंस्टाग्राम खोला तो उनमें से कई यूजर्स हैरान रह गए क्योंकि उन्हें उनका अकाउंट निलंबित होने का मैसेज दिखाई दे रहा था। वहीं कई लोग ऐसे भी थे जिनके फॉलोअर्स में भारी गिरावट देखने को मिली। किसी के हजार तो किसी के मिलियन फॉलोअर्स कम होते दिखे। कुछ ऐसा ही मामला क्रिस्टियानो रोनाल्डो और विराट कोहली के साथ भी हुआ।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। उन्हो्ंने इंस्टाग्राम आउटेज के दौरान लगभग 3 मिलियन फॉलोअर्स खो दिए। इस आउटेज के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में भी इसी तरह की गिरावट देखी गई। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय भी हैं।
रोनाल्डो के 493 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं लेकिन जिस वक्त इंस्टाग्राम डाउन था तो यह संख्या लगभाग 490 के आसपास पहुंच गई थी। वहीं विराट कोहली के भी 221 मिलियन फॉलोअर्स हैं लेकिन उनके अकाउंट से भी कई मिलियन फॉलोअर्स कम हुए थे। उनके फॉलोअर्स कम होते देख उनके फैंस भी काफी हैरान नजर आए।
इस मामले में इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह बग अब सुलझा लिया गया है। उन्होंने लिखा,
"हमने अब इस बग को हल कर लिया है। यह दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों को अपने अकाउंट तक पहुंचने में समस्या पैदा कर रहा था और कुछ फॉलोअर्स कम होने का कारण भी बना। माफ़ करना!"