भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के बीच सोशल मीडिया पर नोंकझोंक देखने को मिली। विराट कोहली की फोटो पर केविन पीटरसन ने कमेंट किया, जिसका भारतीय कप्तान ने जबरदस्त तरीके से जवाब दिया।
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस फोटो पर केविन पीटरसन ने मजेदार प्रतिक्रिया दी और लिखा कि अपनी दाढ़ी शेव कर लीजिए। इसके बाद विराट कोहली ने भी केविन पीटरसन को शानदार जवाब दिया। कोहली ने कहा कि मेरी दाढ़ी आपके टिकटॉक वीडियो से अच्छी है। यही नहीं विराट कोहली के फैंस ने भी पीटरसन को जबरदस्त जवाब दिए।
अगर आप इस फोटो पर क्लिक करके कमेंट्स सेक्शन में देखेंगे तो दोनों खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत आपको दिख जाएगी।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट है - जोस बटलर
आपको बता दें कि पिछले महीने भी विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमे उन्होंने अपनी दाढ़ी को ट्रिम किया था। विराट कोहली ने लिखा था। हम सभी इस वक्त अपने घरों पर ही मौजूद हैं, इसलिए उन कामों को करने की जरुरत है जिससे हमें खुशी मिले। हमेशा अच्छी तरह से दिखना एक ऐसी चीज है जिससे मैं उस जोन में रहता हूं। इसलिए घर पर मैंने अपनी दाढ़ी ट्रिम की और अपने आपको एक नया लुक दिया।
केविन पीटरसन ने विराट कोहली के इस वीडियो पोस्ट पर भी कमेंट किया था।
विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं
आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण विराट कोहली मुंबई स्थित अपने घर पर ही मौजूद हैं और इस दौरान उनके कई तरह के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो डायनासोर की तरह चलते हुए दिख रहे थे।
ये भी पढ़ें: विंसी प्रीमियर टी10 लीग- तीसरे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट
एक खाली रूम में विराट कोहली अचानक से दाखिल होते हैं, लेकिन वो बिल्कुल डायनासोर की तरह चलते हैं। उसके बाद अंत में उसी की तरह दहाड़ भी लगाते हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं कि मैंने अभी एक डायनासोर देखा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। ये लॉकडाउन 31 मई तक चलेगा, हालांकि इस लॉकडाउन में कई तरह की छूट भी दी गई हैं। सरकार ने स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोलने की इजाजत दे दी है। खिलाड़ी स्टेडियम में जाकर ट्रेनिंग कर सकते हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अभी कोई जल्दबाजी करने को तैयार नहीं है।