भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के बीच सोशल मीडिया पर नोंकझोंक देखने को मिली। विराट कोहली की फोटो पर केविन पीटरसन ने कमेंट किया, जिसका भारतीय कप्तान ने जबरदस्त तरीके से जवाब दिया।विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस फोटो पर केविन पीटरसन ने मजेदार प्रतिक्रिया दी और लिखा कि अपनी दाढ़ी शेव कर लीजिए। इसके बाद विराट कोहली ने भी केविन पीटरसन को शानदार जवाब दिया। कोहली ने कहा कि मेरी दाढ़ी आपके टिकटॉक वीडियो से अच्छी है। यही नहीं विराट कोहली के फैंस ने भी पीटरसन को जबरदस्त जवाब दिए। View this post on Instagram Throwback 👀 A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on May 24, 2020 at 3:46am PDTअगर आप इस फोटो पर क्लिक करके कमेंट्स सेक्शन में देखेंगे तो दोनों खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत आपको दिख जाएगी।ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट है - जोस बटलरआपको बता दें कि पिछले महीने भी विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमे उन्होंने अपनी दाढ़ी को ट्रिम किया था। विराट कोहली ने लिखा था। हम सभी इस वक्त अपने घरों पर ही मौजूद हैं, इसलिए उन कामों को करने की जरुरत है जिससे हमें खुशी मिले। हमेशा अच्छी तरह से दिखना एक ऐसी चीज है जिससे मैं उस जोन में रहता हूं। इसलिए घर पर मैंने अपनी दाढ़ी ट्रिम की और अपने आपको एक नया लुक दिया। View this post on Instagram While we're all indoors, it's extremely important to do stuff that makes you feel good. Staying well groomed is one of the things that keeps me in the zone. So I thought of trimming my beard at home and giving myself this new look. 😊 Now I want all of you to take the #TrimAtHome challenge and post your new look! 😎 A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Apr 18, 2020 at 4:20am PDTकेविन पीटरसन ने विराट कोहली के इस वीडियो पोस्ट पर भी कमेंट किया था।विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंआपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण विराट कोहली मुंबई स्थित अपने घर पर ही मौजूद हैं और इस दौरान उनके कई तरह के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो डायनासोर की तरह चलते हुए दिख रहे थे।ये भी पढ़ें: विंसी प्रीमियर टी10 लीग- तीसरे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्टएक खाली रूम में विराट कोहली अचानक से दाखिल होते हैं, लेकिन वो बिल्कुल डायनासोर की तरह चलते हैं। उसके बाद अंत में उसी की तरह दहाड़ भी लगाते हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं कि मैंने अभी एक डायनासोर देखा है। View this post on Instagram I spotted .... A Dinosaur on the loose 🦖🦖🦖🤪🤪🤪 A post shared by ɐɯɹɐɥS ɐʞɥsnu∀ (@anushkasharma) on May 19, 2020 at 11:57pm PDTगौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। ये लॉकडाउन 31 मई तक चलेगा, हालांकि इस लॉकडाउन में कई तरह की छूट भी दी गई हैं। सरकार ने स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोलने की इजाजत दे दी है। खिलाड़ी स्टेडियम में जाकर ट्रेनिंग कर सकते हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अभी कोई जल्दबाजी करने को तैयार नहीं है।