प्रमुख टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान, विराट कोहली और ऋषभ पंत को मिली जगह; हर्षित राणा का भी हुआ चयन

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 1 - Source: Getty

Delhi Squad for Ranji Trophy 2024-25 2nd Leg: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया टूर से आने के बाद अब अगले मिशन की तैयारी में जुट गए हैं। अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया के ये दोनों ही स्टार बल्लेबाज एक बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

दिल्ली की रणजी टीम में हुआ विराट और पंत का चयन

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण का सफर कुछ ही दिनों के बाद शुरू होने जा रहा है। रणजी के इस रण में टीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ ने रणजी के अगले चरण के लिए दिल्ली के स्क्वाड का ऐलान किया है। जिसमें भारत के मौजूदा इंटरनेशनल खिलाड़ी विराट कोहली, ऋषभ पंत और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी चुना गया है।

रणजी के इस सत्र दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आ सकते हैं कोहली

दिल्ली क्रिकेट टीम की इस रणजी सत्र के दूसरे चरण के लिए 38 सदस्यीय टीम के साथ ही 3 इंटरनेशनल खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली एंव जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने इन इंटरनेशनल खिलाड़ियों को टीम में शामिल जरूर किया है। लेकिन साथ ही ये भी बताया है कि इनके खेलने को लेकर उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा। ऐसे में हो सकता है कि ये तीनों ही खिलाड़ी रणजी के सत्र में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

आपको बता दें कि हाल के दिनों में विराट कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। जहां वो फॉर्म में की तलाश में हैं। विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खराब रहा था। जिसके बाद से ही उनके रणजी में खेलने को लेकर चर्चा तेज है। साथ ही कई दिग्गज भी उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में किंग कोहली रणजी के रण में उतरने का फैसला कर सकते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो दिल्ली की टीम में चयन होने के बाद इसमें रुचि दिखाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications