वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए सभी काफी उत्साहित हैं। इसे शुरू होने में अब चंद दिनों का समय ही बचा हुआ है। वहीं इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने वर्ल्ड कप के आगाज से ठीक पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हाल ही में भारत के खिलाफ हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में नजर आया था, जिसके तीसरे मुकाबले में रोहित और विराट की जोड़ी भी खेली थी।
जोश हेजलवुड ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए बड़ी बात कही है। उन्होंने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा एक दशक के वनडे फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ टॉप-2 बल्लेबाज हैं।’
रोहित की तारीफों का सिलसिला यहीं नहीं रुका। हेजलवुड के अलावा उनकी टीम के साथी मार्नस लैबुशेन ने भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो आराम से बिना कोई रिस्क उठाए स्कोर करते हैं। एक बार उनका बल्ला चलता है फिर उन्हें रोकना काफी मुश्किल काम होता है।’
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। हालांकि इस सीरीज के पहले दो वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। हालांकि तीसरे वनडे में दोनों ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की थी।
तीसरे वनडे मैच में जहां रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा था, वहीं कोहली ने भी मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली पर वर्ल्ड कप के दौरान सभी भारतीय फैंस की नजरें होंगी।