रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब भारत के लिए टी20 नहीं खेलना चाहिए, पूर्व कोच का बयान

Nitesh
England v India - 3rd Royal London Series One Day International
England v India - 3rd Royal London Series One Day International

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी ने एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। टॉम मूडी के मुताबिक अब इन प्लेयर्स के टी20 क्रिकेट खेलने का कोई मतलब ही नहीं है।

टॉम मूडी के मुताबिक अगर भारत को अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतर टीम तैयार करनी है तो फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे के बारे में सोचना होगा। टॉम मूडी के मुताबिक मैनेजमेंट को चाहिए को वो नए प्लेयर्स के इर्द-गिर्द टीम का निर्माण करें। टॉम मूडी के मुताबिक रोहित और विराट को केवल आईपीएल में ही टी20 क्रिकेट खेलना चाहिए।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ना खेलें टी20 क्रिकेट - टॉम मूडी

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान टॉम मूडी ने कहा 'अगले टी20 वर्ल्ड कप में दो साल का समय है। अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरान ज्यादा टी20 क्रिकेट भारत के लिए खेलते हैं तो फिर मुझे काफी हैरानी होगी। मेरे हिसाब से क्रिकेट बोर्ड के साथ बैठकर उन्हें वर्ल्ड कप के छह महीने पहले ही ये फैसला लेना होगा। फ्रेंचाइजी क्रिकेट के अलावा मुझे नहीं लगता है कि इन प्लेयर्स को अब टी20 में खेलना चाहिए। अब समय आ गया है कि दूसरे प्लेयर्स को डेवलप किया जाए।'

टॉम मूडी के मुताबिक पावरप्ले के अंदर ही सारा अंतर दिख गया। जिस तरह से इंग्लैंड ने बैटिंग की और जिस तरह से भारत ने बल्लेबाजी की उससे सारा फर्क पैदा हुआ। उन्होंने कहा 'पावरप्ले में दोनों टीमों के एप्रोच में जमीन-आसमान का अंतर था। भारत ने पांच बाउंड्री लगाई थी और इंग्लैंड ने 10 लगा दिए थे। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने इतना दबाव भारतीय गेंदबाजों पर बना दिया कि उनके पास कोई मौका ही नहीं बचा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now