क्या बदल गई RCB की जर्सी? फ्रेंचाइजी के वीडियो में विराट कोहली और स्मृति मंधाना एकसाथ आए नजर

विराट कोहली
विराट कोहली और स्मृति मंधाना की तस्वीर (photo credit: x.com/imVkohli)

Virat Kohli and Smriti Mandhana Jersey 18 viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली और महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना दोनों ने अपनी प्रतिभा से कई मुकाबले जीते हैं और भारत की जीत का परचम लहराया है। यह दोनों आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में विराट कोहली और स्मृति मंधाना भी नजर आ रहे हैं।

Ad

विराट कोहली और स्मृति मंधाना का वायरल वीडियो

विराट कोहली का आरसीबी की जर्सी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली और स्मृति मंधाना अपनी जर्सी नंबर 18 पर बोलते हुए नजर आए। बता दें कि विराट कोहली का यह वीडियो आरसीबी का एक विज्ञापन है। कोहली इस वीडियो में कह रहे हैं कि जर्सी नंबर 18 ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन जर्सी नंबर 18 सिर्फ मेरी नहीं हैं। वीडियो में देख सकते हैं जैसे ही विराट कोहली कहते हैं कि यह जर्सी सिर्फ मेरी नहीं, इतना कहने के तुरंत बाद वीडियो के अगले फ्रेम में स्मृति मंधाना नजर आती हैं।

फिर विराट कोहली कहते हैं यह जर्सी उसकी है जिसने भारत का मान- सम्मान बढ़ाया है, अपने देश को गौरवान्वित कराया है। गौरतलब है कि यह बात वह इशारे से स्मृति मंधाना के लिए कह रहे थे। विराट कोहली ने आगे वीडियो में कहा कि मैं यहां देश के नए शेर का उत्साहवर्धन करने आया हूं। इस क्रिकेट सीजन नें हमारे नए शेरों की साहसिक यात्रा का जश्न मनाने के लिए आप सभी शामिल हों, क्या आप दहाड़ने के लिए तैयार हैं?

Ad

क्या बदल गई टीम की जर्सी?

अगर आरसीबी की जर्सी की बात करें तो पिछले साल इस जर्सी के ऊपरी हिस्से में नीला रंग था और उसमें स्पॉन्सर्स का नाम लिखा था। लेकिन जो नया वीडियो सामने आया उसमें जो जर्सी नजर आई है उसमें उल्टा हो गया है। अब नीला रंग जर्सी में नीचे है और यह कुछ डार्क नीला भी है। अब आगामी आईपीएल में आरसीबी की महिला और पुरुष टीमें इस जर्सी में खेलेंगी यह साफ नहीं है। क्योंकि कैप्शन में जर्सी बदलने जैसा कुछ जिक्र नहीं है, लेकिन अटकलें ऐसी हैं कि शायद जर्सी बदल गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications