विराट कोहली ने केरल में मादा हाथी के साथ हुई घटना पर दी प्रतिक्रिया

 विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली केरल में हुई गर्भवती हथिनी की मौत के बाद दुखी हुए हैं। विराट कोहली ने ट्विटर के माध्यम से इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए इस घटना को कायरता वाली बताया है। विराट कोहली ने जानवरों पर इस तरह के अत्याचार बंद करने की अपील सभी से की है, उमेश यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली ने लिखा कि केरल में जो हुआ उसे सुनकर काफी दुःख हुआ। आइये हम जानवरों के साथ प्यार से पेश आएं और इस तरह की डरपोक हरकतों का खात्मा करें।

यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली के अलावा उमेश यादव ने भी दी प्रतिक्रिया

विराट कोहली के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह का काम एक शैतान ही कर सकता है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हरभजन सिंह ने भी इस घटना पर एक इन्स्टाग्राम लाइव में कहा कि इस घटना ने झकझोर दिया है, ऊबर नही पा रहा हूँ।गौरतलब है कि केरल में एक गर्भवती हथिनी को किसी ने पटाखे डालकर अनानास खिला दिया। हथिनी के मुंह में पटाखे फूटने से उसे काफी पीड़ा होने के साथ ही जख्म भी आए। वह इससे निजात पाने के लिए तीन दिन तक एक नदी में रही और अंत में इस कशमकश में दम तोड़ दिया।

भारतीय क्रिकेटरों के अलावा खेल जगत से कुछ अन्य नामों ने भी इस मामले पर मुखर होकर आवाज उठाई है। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि वह गर्भवती हथिनी किसी को चोट नहीं पहुंचाती। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोग शैतान हैं और उन्हें कीमत चुकानी चाहिए। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि यह सुनकर मैं काफी दुखी हूँ।

क्रिकेट जगत के अलावा खेल जगत के अन्य कई सेलेब्रिटीज ने एक घटना को काफी दुखद बताया और गुस्सा भी जाहिर किया। उन सबने एक ही स्वर में कहा कि जो भी इस गलत कार्य का दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए। सभी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। देश भर में हर जगह इस घटना को निंदनीय बताया गया।

Quick Links