Virat Kohli Retires from test format : रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं और वैसा ही हुआ। सोमवार 12 अप्रैल को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी।
विराट कोहली ने पिछले दिनों ही बीसीसीआई को बता दिया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें बड़ी सलाह दी थी। सभी पूर्व क्रिकेटर्स का कहना था कि कोहली को अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए और वो चाहें तो इंग्लैंड टूर के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।
विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर क्या कहा?
हालांकि अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा,
मैंने 14 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सफर यहां तक आएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे टेस्ट किया, मुझे निखारा और मुझे सबक भी सिखाया जो मैं अपने जीवन में याद रखुंगा। सफेद गेंद की क्रिकेट में खेलना मेरे लिए काफी पर्सनल फीलिंग थी। यहां पर आपको लगातार लगे रहना होता है और वो छोटे-छोटे मोमेंट जो किसी को दिखाई नहीं देते हैं वो हमेशा आपके साथ बने रहते हैं। मैं इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं जो कि आसान चीज नहीं है। हालांकि इस समय यह सही लग रहा है। मेरे पास जो कुछ था वो सबकुछ मैंने इस फॉर्मेट को दिया है। इसने भी मुझे उम्मीद से बढ़कर दिया है। जिन लोगों के साथ मैंने खेला और जिन्होंने मेरा इतना साथ दिया उनको काफी आभार प्रकट करते हुए मैं संन्यास ले रहा हूं। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को एक मुस्कान के साथ देखुंगा।
दरअसल पिछले कुछ समय से विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं रहा है। खासकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। यही वजह थी कि टीम इंडिया को इस बार इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।