विराट कोहली ने किया बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया में मची हलचल; जानें क्या है पूरा माजरा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)

Virat Kohli announced his new management team: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों किसी ना किसी रूप से चर्चा में छाए हुए हैं। एक तरफ तो वो अपने हालिया फॉर्म से हर किसी को निराश कर रहे हैं, इस बीच दिग्गज बल्लेबाज ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बड़ा ऐलान किया है। किंग कोहली ने अपने बिजनेस में एक बड़ा बदलाव करते हुए नई मैनेजमेंट टीम की घोषणा की है।

Ad

विराट कोहली ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी इस नई टीम का ऐलान करते हुए बताया कि वो अपनी स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ नई शुरुआत करने जा रहे हैं, जो टारगेट और ट्रांसपेरेंसी, ईमानदारी के साथ ही खेल के प्रति लगाव की वैल्यू को साझा करती है। उन्होंने ये बात सोशल मीडिया पर एक नोट में साझा की।

Ad

विराट कोहली ने स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ की नई शुरुआत

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया में शेयर किए नोट में लिखा,

"मैं अपनी नई टीम स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ एक नई शुरुआत की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं, जो पिछले कुछ समय से मेरे साथ काम कर रही है।"

उन्होंने आगे नोट में लिखा,

"स्पोर्टिंग बियॉन्ड की टीम मेरे टारगेट और ट्रांसपेरेंसी, ईमानदारी के साथ ही खेल के प्रति लगाव की वैल्यू को साझा करती है। यह मेरे लिए एक नया चैप्टर ओपन हो रहा है, क्योंकि मैं अपनी नई टीम के साथ पार्टनरशिप की आशा करता हूं, जो मेरे सभी बिजनेस इंटरेस्ट पर मेरे साथ काम करेगी।"

वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली का कद बहुत ही बड़ा हो चुका है, वो पिछले करीब 17 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में महारथ हासिल की। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताब जीतने के बाद किंग कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। लेकिन वो इस वक्त टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखे हुए हैं, लेकिन इस वक्त उनकी फॉर्म सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है।

भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। जिसमें कोहली पर फैंस की खास नजर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications