पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Vrat Kohli) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बचपन के अपने स्ट्रीट क्रिकेट के दिनों को याद किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनसे कुछ लोकप्रिय क्रिकेट स्लैंग के बारे में पूछा गया, जिसका उन्होंने मजेदार ढंग से जवाब दिया है। कोहली से पूछे गए सवाल वही थे, जिसे हर भारतीय बच्चा क्रिकेट खेलते समय जानता होगा।क्रिकेट भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है, जो गली-मोहल्ले से लेकर मैदानों तक हर जगह दिखाई देता है। वहीं क्रिकेट में कुछ शब्द ऐसे हैं, जिनका मतलब पूरे देश में एक ही निकाला जाता है। ऐसे ही गली क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले शब्दों के बारे में कोहली ने अपनी बात रखी।कोहली से जब पूछा गया कि बट्टा बॉल किसे कहते हैं तो पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कि स्ट्रीट क्रिकेट में चकिंग करने वाले गेंदबाज को बट्टा कहते हैं। इसी तरह उन्होंने बेबी ओवर जैसे शब्दों के सही मतलब बताए। इस तरह के मजेदार जवाब को देते हुए कोहली खूब मजे के मूड में दिखाई दिए।Virat Kohli@imVkohliHow well do you know your cricket slangs? 🗣 @pumacricket#ad443432983How well do you know your cricket slangs? 🗣 @pumacricket#ad https://t.co/yp5Ke6afpQउन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है। उनके इस वीडियो को खूब लाइक और रीट्वीट किया जा रहा है।ट्विटर पर पांच करोड़ फ़ॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बने कोहलीकोहली की लोकप्रियता जग जाहिर है। वह सोशल मीडिया में भी काफी प्रसिद्ध हैं और यही कारण है कि वह ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली सितंबर 2009 में ट्विटर से जुड़े थे। तब से लेकर अब तक उनकी फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ी है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वे अक्सर अभ्यास सत्र और वर्कआउट करने वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनके चाहने वाले मैदान के बाहर सोशल मीडिया में भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं।