भारतीय क्रिकेट टीम के (Indian Cricket Team) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में अपनी नई जन्मी बेटी का नाम सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा किया था। अनुष्का ने इन्स्टाग्राम पोस्ट में ख़ुशी जाहिर करते हुए बेटी का नाम वामिका (Vamika) बताया था। इस इन्स्टाग्राम पोस्ट पर विराट कोहली ने कमेन्ट करते हुए लिखा था कि इस फोटो में मेरी दुनिया है। बहराल जैसे ही विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम सभी के साथ साझा किया, तो सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेट जगत से बधाइयाँ आने लगी। वामिका नाम को लेकर लोगो में उत्सुकता देखने को मिली।
'वामिका' का अर्थ
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटी का नाम वामिका रखा है, जिसका अर्थ सोशल मीडिया पर हर कोई बता रहा लेकिन वामिका का सही अर्थ हम आपके साथ साझा करते है। वामिका नाम हिन्दू देवी दुर्गा का दूसरा नाम है। वामिका में वाम शब्द संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ खूबसूरत लड़की जो शानदार और महान होती है यानी माँ दुर्गा का दूसरा रूप। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पहली बार अपनी बेटी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जन्म के दौरान उन्होंने निजता का कारण बताते हुए केवल खुशखबरी लोगो के साथ शेयर की थी।
अनुष्का शर्मा ने दी थी नाम की जानकारी
अनुष्का शर्मा ने इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा हम जीवन के तरीके के रूप में प्यार, उपस्थिति और कृतज्ञता के साथ रहे हैं लेकिन इस छोटी सी वामिका ने इसे बिल्कुल नए स्तर पर ले लिया है। इस पोस्ट में आगे लिखा गया कि आँसू, हँसी, चिंता, आनंद की भावनाएँ जो कभी-कभी कुछ मिनटों में अनुभव होती हैं। नींद मायावी है लेकिन हमारे दिल पूरे भरे हुए हैं। अपनी इच्छाओं, प्रार्थनाओं और अच्छी ऊर्जा के लिए आप सभी को धन्यवाद।
इससे पहले बेटी के जन्म से पहले कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे को बीच में छोड़ कर इस सुनहरे पल का गवाह बनने के लिए भारत लौट आये थे। विराट कोहली ने टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लिया साथ ही 4 टेस्ट मैचों कि श्रृंखला में पहला टेस्ट खेला था। विराट कोहली की बेटी का जन्म 11 जनवरी को हुआ था। कप्तान कोहली फ़िलहाल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई में भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जायेगा।