भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका का आज जन्मदिन है। आज वो 2 साल की हो गई हैं। इस मौके पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के लिए अपना प्यार जताया है। उनका यह पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वामिका के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में विराट कोहली घास पर लेटे हुए हैं और बेटी को गोद में लिए हुए हैं और जिसने उनके सीने पर अपना सिर रखा हुआ है। विराट और अनुष्का दोनों ही अपनी बेटी की प्राइवेसी का बेहद ध्यान रखते हैं। इसके चलते इस तस्वीर में भी उन्होंने वामिका का चेहरा नहीं दिखाया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए विराट ने लिखा ,मेरी दिल की धड़कन 2 साल की हो गई। View this post on Instagram Instagram Postइस मौके पर अनुष्का शर्मा ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में मां-बेटी का प्यार देखते ही बन रहा है। इस तस्वीर में अनुष्का किसी झील के पास दिखाई दे रही हैं। अनुष्का एक बेंच पर बैठी हुई हैं और वामिका उनकी गोद में हैं। अनुष्का की मुस्कान ही इस तस्वीर की खूबसूरती बयां कर रही हैं। तस्वीर में वामिका ने दो चोटी बांधी हुई हैं। हालांकि, उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। तस्वीर को शेयर करते अनुष्का ने लिखा,दो साल पहले मेरा दिल बड़ा खुल गया था। View this post on Instagram Instagram Postबता दे, विराट कोहली इस समय श्रीलंका के साथ एकदिवसीय सीरीज खेल रहे हैं। मंगलवार को सीरीज के पहले मैच के दौरान कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की है। विराट ने पारी की सधी हुई शुरुआत की और फिर तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 87 गेंदों पर 129.89 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए। कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 45वां शतक बनाया जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने 67 रनों से जीत हासिल की। वहीं, अनुष्का शर्मा अब बॉलीवुड फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं।