Virat Kohli clash with journalist for Violation of Privacy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जंग देखने को मिल रही है। दोनो ही टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज के ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अब 26 दिसंबर से मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। बॉक्सिंग-डे पर होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच गई है। जहां मेलबर्न उतरते ही विराट कोहली की एक पत्रकार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
इस टेस्ट सीरीज में पहले से ही खराब दौर से गुजर रहे किंग कोहली की मेलबर्न एयरपोर्ट पर चैनल-7 के पत्रकार से तीखी बहस देखने को मिली। जहां बताया जा रहा है कि विराट कोहली उस पत्रकार के द्वारा फोटो लेने से काफी नाराज थे और इसी वजह से ये जबरदस्त बहस हुई।
मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली की हुई पत्रकार से तीखी नोंक-झोंक
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ब्रिस्बेन से गुरुवार को मेलबर्न पहुंचे। विराट कोहली इस दौरान अपने परिवार के साथ मौजूद थे। मेलबर्न एयरपोर्ट पर चैनल-7 के कैमरा पर्सन ने कोहली की फोटो लेने की कोशिश की। इस पर विराट कोहली काफी खफा हो गए और पत्रकार पर अपना आपा खो बैठे। इस दौरान पत्रकार फोटो लेना चाह रहा था, तो वहीं विराट अपने परिवार के साथ फोटो लेने से मना करने लगे।
कोहली ने पत्रकार को किया था फोटो लेने से मना
इस पर टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी की उस पत्रकार से तीखी बहस हो गई। जिस पर पत्रकार ने किंग कोहली को जवाब देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है। माहौल काफी गर्मा गया और फिर विराट कोहली ने पीछे मुड़कर चैनल-7 के उस पत्रकार को फिर से कुछ बातें कही। ये पूरा नजारा कैमरे में कैप्चर हो गया है और देखते ही देखते अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली पहले से ही कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं। वो पर्थ टेस्ट मैच में शतक लगाने में जरूर कामयाब रहे थे। लेकिन इसके अलावा बाकी की पारियों में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अब विराट की नजरें मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट पर है। जहां वो फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे।