भारतीय दिग्गज एम एस धोनी के भविष्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी विश्व कप के बाद संन्यास लेना चाहते थे, मगर कप्तान कोहली के आग्रह पर धोनी ने अपना फैसला बदल लिया है। सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली ने धोनी को संन्यास लेने से मना कर दिया। विराट कोहली ने धोनी को ऋषभ पंत को संवारने की जिम्मेदारी सौंपी है।
धोनी ने संन्यास के बारे में इंग्लैंड में अपने कुछ साथी खिलाड़ियों और चेन्नई सुपर किंग्स के साथियों से चर्चा की थी। इसके अलावा मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम के ऐलान से पूर्व धोनी से बात की थी ।
डीएनए में छपी एक खबर के मुताबकि कोहली के करीबी सूत्र ने बताया, "विराट (कोहली) ने धोनी को संन्यास नहीं लेने के लिए कहा जिसके बाद धोनी ने अपना फैसला बदल लिया।"
सूत्र ने आगे बताया,"विराट को लगता है कि धोनी के साथ कोई फिटनेस संबंधी समस्या नहीं है और धोनी अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप तक खेल सकते हैं। भारतीय टीम प्रबंधन ऋषभ पंत के अलावा टीम में कोई अन्य विकेटकीपर नहीं चाहता है। अगर पंत इस दौरान किसी भी तरह की चोट या नुकसान से जूझते हैं, तो धोनी आसानी से उनकी जगह ले सकते हैं।"
यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
विराट कोहली ने धोनी को ऋषभ पंत को सवारने की जिम्मेदारी सौंपी है। सूत्र ने कहा,"धोनी के मार्गदर्शन का हमेशा विराट ने स्वागत किया है और इसीलिए वह चाहते हैं कि जब तक टीम पूरी तरह स्थापित ना हो जाए, तब तक वह कुछ और समय टीम के साथ रहें।"
निश्चित ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले टी-20 विश्व कप में धोनी के अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।